Nojoto: Largest Storytelling Platform
divyashrotriya5720
  • 60Stories
  • 51Followers
  • 638Love
    215Views

Divya Shrotriya

Shaiv,optimist

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
f75c63c31aaa12b937b68b6776f8dc5c

Divya Shrotriya

White तुम्हारा मुझे यूं पूछना कि “जब पहली बार मिलूं तो क्या लाऊं तुम्हारे लिए”?
मुझे दे गया वो सारे अनमोल उपहार जो चाहती है एक प्रेमिकाअपने प्रेमी से ,एक नायिका अपने नायक से... 
जो चाहा राधा ने श्याम से, सीता ने राम से,पार्वती ने शिव से 
और मैंने तुमसे।
फिर भी चलो कह देती हूं तुम आओ तो साथ लाना अपना प्यार अपने जज्बात,अपने अनकहे एहसास,अपनी खुशियां,अपने गम,अपने किस्से वो सब जो आता हो तुम्हारे हिस्से 
तुमसे तुम तक सिमट जाने वाली लड़की तुमसे बस यही चाहती है पहली मुलाकात में।
तुम मेरे हिस्से का ‘आकाश’ और मैं तुम्हारे हिस्से की ‘जमीं’।।

©Divya Shrotriya #love_shayari #लव ##कोट्स

love_shayari लव #कोट्स

f75c63c31aaa12b937b68b6776f8dc5c

Divya Shrotriya

तुम्हारा मुझे यूं पूछना कि “जब पहली बार मिलूं तो क्या लाऊं तुम्हारे लिए”मुझे दे गया वो सारे अनमोल उपहार जो चाहती है एक प्रेमिका अपने प्रेमी से एक नायिका अपने नायक से... जो चाहा राधा ने श्याम से, सीता ने राम से,पार्वती ने शिव से और मैंने तुमसे।फिर भी चलो कह देती हूं तुम आओ तो साथ लाना अपना प्यार अपने जज्बात तुमसे तुम तक सिमट जाने वाली लड़की तुमसे बस यही चाहती है पहली मुलाकात में।

©Divya Shrotriya #Love #Life

Love Life #लव

f75c63c31aaa12b937b68b6776f8dc5c

Divya Shrotriya

White अक्सर यूं तुम आया करते हो मेरे हृदय से निकलकर मेरे मानस पटल पर उकेरते हो अपनी धुंधली छवियां और ललचा जाते हो मेरे मन को और मैं पगलाई अकुलाई सी तुम्हें ढूंढती हूं यहां वहां न जाने कहां कहां।
यूं तो मैंने सजा रखी है तुम्हारी छवि मेरे राम सी, जैसे शीतल हैं मेरे राम वैसे शीतल हो तुम।
 चंद्र से मुख पर सूर्य सा तेज भी रखना तुम। 
देखना मुझे वैसे ही जैसे देखा था वैदेही को रघुवर ने पहली बार वन में .....मोहित हो जाना एक सुंदर फूल पर भ्रमर जैसे। और मैं चकित हो जाऊं देखकर तुम्हें जैसे देखूं अपने राम को, भरकर अपने नेत्रों में अश्रु जल पूरी हो जाए हर वांछा 
तुमसे कह न सकूं कि रूक जाओ इसी क्षण अनंत काल के लिए। 
मैं उस क्षण तोड़ कर सारे बंधनों को बस अनंत तक होना चाहूं तुम्हारी 
यही वर मैं भी मांगू मां गौरी से कि यही वर हो मेरा।

©Divya Shrotriya #sad_quotes #Love#Love #soulmate #ishq
f75c63c31aaa12b937b68b6776f8dc5c

Divya Shrotriya

White तुम प्रेमी हो मेरे
प्रेम में तुमसे बस यही तो चाहती हूं कि जब भी तुम सामने आओ मैं कुछ सकुचाई सी शरमाई , घबराई सी तुमसे नजरें न मिला पाऊं और कंपकंपाते अधरों से तुम्हारा नाम पुकारना चाहूं 
पर आंखों से बहते अश्रु गालों से सीधा होठों पर आ गिरे और मुझे मूक कर दें और तुम पढ़ लो मेरे चेहरे पर वो खुशी वो उत्साह ......महसूस करो उस सरगम को जो बज रही हो मेरे हृदय में,
 देख सको मेरे मन मयूर को नृत्य करते हुए। 
सूखी आंखों को जैसे झमाझम बारिश के सावन ने भिगोया हो। और इस बारिश ने मुरझाए अधरों की कलियों को फिर से जीवित किया हो।
तुम प्रेमी हो मेरे.........

©Divya Shrotriya #GoodMorning #Love #L♥️ve #ishq

#GoodMorning Love L♥️ve #ishq #लव

f75c63c31aaa12b937b68b6776f8dc5c

Divya Shrotriya

White कोई कहे कि मैं क्या हूं?
नभ से टूटा तारा हूं या बादल से गिरी कोई बूंद हूं।
कोई कहे कि मैं क्या हूं?
किसी पेड़ से गिरी कोई शाख हूं या किसी रेगिस्तान से उड़ी रेत हूं।
कोई कहे कि मैं क्या हूं?
टूटे हुए दर्पण का कोई टुकड़ा हूं या किसी भीड़ का हिस्सा हूं।
कोई कहे कि मैं क्या हूं?
बगिया में खिलता फूल हूं या रास्ते में पड़ा शूल हूं।
कोई कहे कि मैं क्या हूं?
दोपहर की जलती धूप हूं या सुकून की शाम हूं।
कोई कहे कि मैं क्या हूं?
अस्तित्व ढूंढती मैं खुद का लिखता कौन मेरी कहानी है ?
नाम है मगर भूली हूं खुद को बेनाम सी पूछती हूं सबसे

©Divya Shrotriya #Sad_Status #Stree #Life
f75c63c31aaa12b937b68b6776f8dc5c

Divya Shrotriya

#लडकी # माल #इज्ज़त
f75c63c31aaa12b937b68b6776f8dc5c

Divya Shrotriya

f75c63c31aaa12b937b68b6776f8dc5c

Divya Shrotriya

f75c63c31aaa12b937b68b6776f8dc5c

Divya Shrotriya

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile