Nojoto: Largest Storytelling Platform

आंखों ने फ़िर नादानी की है जो सच होते नहीं देख के ऐ

आंखों ने फ़िर नादानी की है
जो सच होते नहीं
देख के ऐसे सपने
आंखो ने फ़िर गुस्ताखी की है ।।
कुछ हालात ऐसे भी होते हैं
न चाहते हुए भी 
मुस्कुराने होते हैं ।।
कुछ खास नहीं
बात बस इतनी सी है
दिल में दर्द और आंखों में
पानी सी है ।।

©nita kumari
  #NojotoCreations #Nojotostreak