Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम खाली झोला रख लेना..उर का बटुआ रख लेती हूं.. सप

तुम खाली झोला रख लेना..उर का बटुआ रख लेती हूं..
सपनों के कपड़े पहनाकर,बाज़ार तुम्हें ले चलती हूं...
कुछ छूटा तो नहीं है ना? ठिठोली साथ रखी है ना?
एक बचपन जेब में रख लो ..मुस्कान से चेहरा ढक लो..
पहले झूले पर चढ़ते हैं ...फिर पेंग मारकर बढ़ते हैं ...
सूरज को छूने पर सपने ,गुदगुदाने लगते हैं...
उतरते ही वो तो देखो ...पुराने गम के ठंडे गोले ...
खट्टे मीठे रस उड़ेलकर ...चलो ना गप कर जाते हैं...
वो उम्मीदों के गुब्बारों ...का चलो न सौदा करते हैं...
जो फूटे फिर भी हसेंगे ही ...ये उम्मीद थोड़े ना मरते हैं... 
जो महकी छौंक जीवन की...चल उस ठेले पर चलते हैं...
जितनी तीखी उतना स्वाद .."चाट" जीवन का चखते हैं...

इक उम्र का खाली झोला ...चल जीवन से भरते हैं...
उर का बटुआ कुछ ले देकर...चल अब खाली करते हैं ...

©Nalini Tiwari #personification
#Life 
#LoveYouZindagi 
#loveforlife 
#Smile 
#joy