Nojoto: Largest Storytelling Platform

शुम्भेश्वरनाथ एक जागृत ज्योतिर्लिंग यह भी... बाब

शुम्भेश्वरनाथ एक जागृत ज्योतिर्लिंग यह भी...

 बाबा बासुखीनाथ और बाबा  वैद्यनाथ के मध्य में बसे बाबा शुम्भेश्वरनाथ द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सम्मिलीत न होने के पश्चात भी सर्वमनोकामना पूरक ज्योतिर्लिंग हैं।
  नयनाभिराम दृश्यों से परिपूर्ण यहाँ के वातावरण में बाबा की  ऐसी दिव्य अलौकिक सुगन्धि प्रवाहित होती रहती है कि यहाँ पहुँचने वाला प्रत्येक प्राणी सभी जीवन की आपाधापी भूल परम शान्ति की अनुभूति करने लगता है,जिसके फलस्वरूप वह यहाँ पहुँचने के वास्तविक प्रयोजन को भूल बाबा के श्रीचरणों में रम जाता है।
  परन्तु अपने ऐसे भक्तों को भी निराश कैसे कर सकते हैं भला!उस प्राणी को बाबा की भक्ति में पता ही नहीं चलता कि वह किस कारण यहाँ पहुँचा था!परन्तु उसे जब यह
ज्ञात  होता है कि मैं किस उद्देश्य से यहाँ आया था,तब वह पश्चाताप करता हुआ सोचते हुए अपने उस कार्य को पूर्ण करने के लिए जाने लगता है।पर जब उस कार्य को करने में तत्पर जब होने लगता है,तो उसे अपने काम की पूर्ति की समाचार ही मिलती है,जिससे वह खुशी से फूला नहीं समाता।
बाबा उसकी मनोकामना को पूर्व ही पूर्ण कर देते हैं।

©Bharat Bhushan pathak
  #shumbeshwarnathdham