Nojoto: Largest Storytelling Platform

Meri Mati Mera Desh तन्हाई को तमाशा न बना, तिश्नग

Meri Mati Mera Desh तन्हाई को तमाशा न बना, 
तिश्नगी को हताशा न बना, 

ख़ुद को मज़बूर बता करके, 
हौसले को  ज़रा सा न बना,

डूब जायेगी कागज़ी कश्ती, 
ज़िस्म अपना बताशा न बना, 

कोई गुज़रे  तो  थाप दे जाये, 
आदतन यूँ ढोलताशा न बना, 

लोग आकर ज़कात ले जाये, 
जहां में भाग पिपासा न बना, 

टूट  जाए  ज़रा सी ठोकर से, 
वज़ूद  कच्चे  घड़े सा न बना, 

ज़हनियत होती है यही 'गुंजन',
मुँह इतना भी  बुरा सा न बना,
  --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
        चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #तन्हाई को तमाशा न बना#
Meri Mati Mera Desh तन्हाई को तमाशा न बना, 
तिश्नगी को हताशा न बना, 

ख़ुद को मज़बूर बता करके, 
हौसले को  ज़रा सा न बना,

डूब जायेगी कागज़ी कश्ती, 
ज़िस्म अपना बताशा न बना, 

कोई गुज़रे  तो  थाप दे जाये, 
आदतन यूँ ढोलताशा न बना, 

लोग आकर ज़कात ले जाये, 
जहां में भाग पिपासा न बना, 

टूट  जाए  ज़रा सी ठोकर से, 
वज़ूद  कच्चे  घड़े सा न बना, 

ज़हनियत होती है यही 'गुंजन',
मुँह इतना भी  बुरा सा न बना,
  --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
        चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #तन्हाई को तमाशा न बना#

#तन्हाई को तमाशा न बना# #मोटिवेशनल