अचानक किसी रोज़ किसी पहर में, एक बवंडर आएगा दिल के शहर में, दिल-ए-बाग़ां में ज़ोर की बारिश होगी, पत्तियों सी बिखरी ख़्वाहिश होगी वादों के शज़र सारे टूटने लगेंगे, वो जन्मों साथ निभाने वाले छूटने लगेंगे, तुम रोओगे फिर आंसू पोछोगे, रो-रो कर बस यही सोचोगे क्या असर इबादत ऐसा कर जाएगी ? दोनों ज़िंदा होंगे , मोहब्बत मर जाएगी ! #इश्क़ #love #yqhindi #yqbaba #yqdidi #वोफिरआएगी