White जिंदगी में सबसे अधिक शत्रु किसी बुरे इंसान के कभी होते ही नहीं बल्कि सबसे अधिक गुप्त शत्रु एक नेक इंसान के ही ज्यादा होते है। ऐसा इस लिए भी है क्योंकि एक अच्छा इंसान गलत होता देख नही सकता ना ही वो गलत चीजों मै कभी योगदान देता है। और ये भी कड़वा सत्य है। सही मार्ग पर उतनी इज्जत और उतनी शोहरत है ही कहां आज 100 मैं से 25 %लोग इसके लिए किसी भी हद तक गिर जाते है। जहां 35% लोग अपनी नौकरी से गुजारा कर लेते है 40% लोग काफी मेहनत करके सिर्फ अपनी दिनचर्या निभाते हैं । ©Vs Nagerkoti #sad_shayari सच से कड़वा शायद ही आज कुछ हो,,, आज अपना कार्य सिद्ध करने के लिए चरित्र हीन इन्सान की भी तारीफ़ की जाती है,,, इसके दोषी हम लोग खुद ही है,,