कैसे करें मोहब्बत बयां अपनी, क्या करें जो आप हो जाए हमारे। माना शायर हैं, पर कल्पना नहीं है आप हमारी, जो हम आपको दे दे चाँद तारे।। मोहब्बत है हमे आपसे,इश्क़ हैं आप हमारा, तो कैसे दे दे आपको झूठे लारे।। तो कैसे दे दे आपको झूठे लारे।। ज़रूरत है आपकी हमे,जैसे गर्मी को छाव की, दवा है आप हमारे,दर्द-ए-दिल के हर घाव की। अकेले चले जा रहे है हम इश्क़ के इस दरिया मे, बन जाइये हमसफर हमारे इश्क़ के नाव की।। बड़े मामूली से इंसान हैं, शायद नहीं दे पाएंगे दुनिया के सुख सारे, सच से बनाना है रिश्ता हमे आपसे, तो कैसे दे दे आपको झूठे लारे।। तो कैसे दे दे आपको झूठे लारे।। ज्यादा नहीं,बस दिल का छोटा सा मकान दे पाएंगे, इज़्ज़त करेंगे,कैद ना करेंगे कभी, आपके सपनों को पर लगा कर,एक लंबी उड़ान दे पाएंगे। सब कुछ पा सकती है आप अपने दम पे ही, इस सामाज के ताने ना पहुँच सके आप तक, बस एक ऐसा छोटा सा जहान दे पाएंगे।। करते है इश्क़ आपसे,और देंगे साथ हमेशा, ये ही कुछ चंद वादें हैं आपसे हमारे, सच्चाई है ये ,नहीं कोई झूठे लारे।। नहीं कोई झूठे लारे,नहीं कोई झूठे लारे।। #लारे