- #कुण्डलिया छंद# - [आज विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में] ------------------------------------------------ 1- भारत में होता रहा, जनसंख्या विस्फोट। पर नेताओं को दिखे, इसमें अपने वोट।। इसमें अपने वोट, नियंत्रण नहीं लगाया। भारत पूर्ण विकास, न इस कारण कर पाया।। रुका न यह विस्फोट, बजट भी गए अकारत। जनसंख्या की वृद्धि, रोकती बढ़ता भारत।। 2- भारत का हर नागरिक, जब लेगा संज्ञान। तब जनसंख्या वृद्धि का, होगा शीघ्र निदान।। होगा शीघ्र निदान, करेगा देश तरक्की। सब होंगे खुशहाल, बात यह पूरी पक्की।। भूख गरीबी मुक्त, रहेगा जीवन आरत। विकसित होगा देश, हमारा प्यारा भारत।। #हरिओम श्रीवास्तव# भोपाल,म.प्र. ©Hariom Shrivastava #Corona_Lockdown_Rush