Nojoto: Largest Storytelling Platform

वर्ण साँवला कहाँ मायने रखता है जब हंस सा श्वेत ह्र

वर्ण साँवला कहाँ मायने रखता
है जब हंस सा श्वेत ह्रदय हो,

वर्ण जन्म का; कहाँ मायने रखता है
जब गंगा के जल सा मन हो,

लाखों के ;तन पर आभूषण कहाँ
मायने रखते है,जब माथे पर एक
बिंदी हो,

दुनिया के चंद फ़क़ीर लोगो का 
नजरिया कहाँ मायने रखता
है जब मन में अथाह प्रेम हो ।।

©rk_के_अल्फाज
  #love #NojoroHindi #Nojoto #nojotohindi #poem #ishq #write