Nojoto: Largest Storytelling Platform

White #खुशियां और गम .. "तुम आओ तो खुशी मिलती है

White #खुशियां और गम ..

"तुम आओ तो खुशी मिलती है मन को ,
तेरे जाने से परेशान मन बेचैन सा रहता है , 
मेरा सब तुमसे है, मेरी खुशियों का हो तुम घरबार ,
तेरे बिछड़ जाने से मेरे जीवन 
में हो जाती है गमो की बौछार...
मेरी खुशियां और ग़म दोनों है तेरे तलबगार......
ये बहारें मुझे सुहाती है ,
जिन्दजी मेरी खुशियों का लुफ्त उठाती है ,
बस तुमसे ही है मेरा खुशियों भरा संसार ,
गमो की नही है कोईऔकात 
जो तुम कर दो प्यार की बरसात ❤️❤️❤️

©Parul (kiran)Yadav
  #sad_shayari

#sad_shayari_in_hindi 
#Khushi 
#gam 
#jindgi 
#tum❤ 
#Dil❤