Nojoto: Largest Storytelling Platform

उम्मीद भले ही मिट जाए जीने वाले जी लेते हैं सौ दर्

उम्मीद भले ही मिट जाए जीने वाले जी लेते हैं
सौ दर्द भले ही हों लेकिन जीने वाले जी लेते हैं

हो खूब अँधेरा तो भी क्या आँखें तो जलती रहती हैं
रहती है नज़र फलक पर ही जीने वाले जी लेते हैं

तुम घिरे हुए हो ख्वाबों से, डरते हो अपने ही कल से
अपने कल में ही आज छुपा जीने वाले जी लेते हैं

हों लाख माराज़िम सौ सेहरा पानी का एक निशान न हो
अपने अश्क़ों से प्यास बुझा जीने वाले जी लेते हैं

अल्फाज़ों का क्या गजलों में एहसास बिछाए जाते हैं
कागज़ पे रख कर के दिल को जीने वाले जी लेते हैं जीने वाले जी लेते हैं...
उम्मीद भले ही मिट जाए जीने वाले जी लेते हैं
सौ दर्द भले ही हों लेकिन जीने वाले जी लेते हैं

हो खूब अँधेरा तो भी क्या आँखें तो जलती रहती हैं
रहती है नज़र फलक पर ही जीने वाले जी लेते हैं

तुम घिरे हुए हो ख्वाबों से, डरते हो अपने ही कल से
अपने कल में ही आज छुपा जीने वाले जी लेते हैं

हों लाख माराज़िम सौ सेहरा पानी का एक निशान न हो
अपने अश्क़ों से प्यास बुझा जीने वाले जी लेते हैं

अल्फाज़ों का क्या गजलों में एहसास बिछाए जाते हैं
कागज़ पे रख कर के दिल को जीने वाले जी लेते हैं जीने वाले जी लेते हैं...