Nojoto: Largest Storytelling Platform
ayushmalviya2352
  • 31Stories
  • 197Followers
  • 209Love
    0Views

Ayush Malviya

Entrepreneur, teacher, poet, guitarist, avid reader and a simple human being with a dream of being recognized in literature.

  • Popular
  • Latest
  • Video
9896fca5949407af7b4ce0a8f8ee51cf

Ayush Malviya

बहते ख्वाब कभी बहते अरमान कहीं
बहता सपना था पानी से खींच लिया

यार तुम्हारे बाद यही तो होना था
जिसने चाहा आसानी से खींच लिया
9896fca5949407af7b4ce0a8f8ee51cf

Ayush Malviya

ख़ुद के ही दिल से चोट खाए बैठे हैं
सो हर तरफ़ पहरा लगाए बैठे हैं

चाहत दरख्त-ए-राह के साए की रही
मंजिल को हम आँखें दिखाए बैठे हैं

क़िस्सा नया देती नहीं अब जिन्दगी
यादें पुरानी ही सजाए बैठे हैं

आ ऐ खुशी हँसने कभी हम पे भी ज़रा
हम अश्क़ का फंदा बिछाए बैठे हैं

ये इश्क़ करते ही नहीं तो अच्छा था
बेकार अपना दिल दुखाए बैठे हैं

इतने जले हैं हम शब-ए-गम में सनम
खुर्शीद से पंजा लड़ाए बैठे हैं

था बज्म-ए-जाँ रोशन हमीं से और हम
दीदा-ए-तर सब से छुपाए बैठे हैं

चुभती है हम हर हँसी क्यूँ आजकल
सब होंठ पर काँटा उगाए बैठे हैं ##urdushayari #hindishayri #urdupoetry #hindipoetry
9896fca5949407af7b4ce0a8f8ee51cf

Ayush Malviya

अजब आवाज़ है खामोशियों के शोर सी है
मेरे मकान की दीवार कुछ कमजोर सी है
9896fca5949407af7b4ce0a8f8ee51cf

Ayush Malviya

अब्र तुझको पहले आकर बरस जाना चाहिये था
जब यहाँ पत्तों को बूँदों का सिरहाना चाहिये था

तुम ये कह तो आए थे रो कर के दिल को थाम लूँ
तुमको फ़िर रोने का वो ढब भी बताना चाहिये था

हाथ जो छोड़ा मेरा तूफान आने पर महज़ 
क्यूँ नहीं बोला कि बस एक ही बहाना चाहिये था

वक़्त को भी छोड़ के पीछे, चला जो तू गया
वक़्त के बदलाव तक तो ठहर जाना चाहिये था

अब जो आया है तो खुद को तू बदल के आ गया
तू मुझे पहले के जैसा ही पुराना चाहिये था ##hindipoetry #urdupoetry #urdushayari #hindishayri
9896fca5949407af7b4ce0a8f8ee51cf

Ayush Malviya

कभी नोचा कभी काटा कभी मुझको रुलाया है
मेरी तन्हाई ने मुझपर अजबतर ज़ुल्म ढाया है

भटकती ही रही है जिस्म के दरिया मे प्यासी रूह
मग़र दरिया ने सदियों से फ़क़त आतिश बुझाया है

गिरा मैं ग़र कभी गलती से अन्दर तक लगेगी चोट
मुझे इस झाड़ पर मेरे ही अपनों ने चढ़ाया है #urdupoetry #hindishayri #urdushayari #hindipoetry
9896fca5949407af7b4ce0a8f8ee51cf

Ayush Malviya

दिखाने आईना आया है वो किरदार आईने का
बता दो कहाँ रहा वो खरीदार आईने का

धूल मिट्टी वक़्त की अब खुद ही पोंछता है वो
एक ज़माने में था दावेदार आईने का

असलियत तो एक दिन खुद की नज़र में आएगी 
तब कहाँ रहेगा ऐतबार आईने का

आईना बनकर के खुद को खुद ही ठग लिया तो था
अब बना बैठा है गुनहगार आईने का ##urdupoetry #hindipoetry #hindishayri #urdushayari
9896fca5949407af7b4ce0a8f8ee51cf

Ayush Malviya

क्या बोलूँ वो कैसी थी
शायद तितली जैसी थी

जाने किस भँवरे ने छुआ
सहमी सहमी रहती थी

मिलकर हँसती तो थी वो
आँखें उसकी रोती थी

वहम भरी आँखें उसकी
किसी गज़ल के जैसी थी

कुछ रिश्तों ने खूब ठगा
तब से तन्हाँ रहती थी #hindishayri #urdushayari #hindipoetry #urdupoetry
9896fca5949407af7b4ce0a8f8ee51cf

Ayush Malviya

मोहोब्बत में अगर अंजाम से यूँ  डर रहे हो तुम
सरे महफ़िल मोहोब्बत का तमाशा कर रहे हो तुम

बिना शर्तों के जीना जो अभी तुमको नहीं आया
तो फिर ये जान लो कि रोज़ तिल-तिल मर रहे हो तुम #hindipoetry #hindishayri #urdupoetry #urdushayari
9896fca5949407af7b4ce0a8f8ee51cf

Ayush Malviya

जो हक़ीक़त है यहाँ सबसे छिपानी चाहिये
झूठे लोगों को तो बस झूठी कहानी चाहिये

छोड़ देते हैं ज़मीं, मिलते ही मौक़ा लोग अब
क़द यहाँ पर हर किसी को आसमानी चाहिये

क्या ज़रूरत है यहाँ हमदर्दियाँ जो लाए हो
तुमको वस्ल-ओ-गारतें भी मूँ-ज़बानी चाहिये?

खुश रहे तो मयक़दों से एक दिन फुर्सत न थी
गम में जो मस्जिद गए तो शर्म आनी चाहिये

माफ़ करना हँसने-गाने के लिये जो आये हो
ये ग़ज़ल है इसको तो आँखों में पानी चाहिये ##hindipoetry #urdupoetry #hindishayri #urdushayari
9896fca5949407af7b4ce0a8f8ee51cf

Ayush Malviya

यहाँ सबसे बुरा होता है सब सपनों का मर जाना
वो मुर्दा शान्ति को दिल में भर सन्तोष कर जाना
न होना एक तड़प का मन में ना संकल्प का कोई
बुरा होता है सबसे, सब सहन चुपचाप कर जाना

सुबह की रोशनी में भी घड़ी की सूइयाँ तकना
वो खुद की धड़कनें, चिड़ियों की बोली सुन भी ना सकना
निकलना काम पर घर से वो फिर घर लौट कर आना
यहाँ सबसे बुरा होता है सब सपनों का मर जाना #urdupoetry #hindipoetry #ayushsays #urdushayari #hindishayri
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile