Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी सुनो किसी को तो कुछ हौसला अफ़ज़ाई हो, कोई सुनत

कभी सुनो किसी को तो कुछ हौसला अफ़ज़ाई हो,
कोई सुनता नहीं मुझे शायद दूर ये बीमारी हो? किसी को सुनना भी एक खूबी होती है, जो हर किसी के पास नहीं होती है। कभी कभी आपको लगेगा कि लोग आपको सुन रहें होतें हैं, पर अगर ध्यान दिया जाए तो लोग आपके बोलने के दौरान खुद की बारी आने का इंतज़ार करतें हैं। लोगों को बस इंतज़ार रहता है अपनी बातें कहने का, वरना उन्हें किसी और से कोई मतलब नहीं होता है। 
पर हमें सुनना चाहिए, क्योंकि ये एक अच्छी चीज है, अगर हम दो मिनट भी किसी के लिए निकाल सकतें हैं, किसी की तकलीफ़ सुन सकते हैं तो क्या हर्ज़ है इसमें? क्या पता ये उसके लिए बहुत बड़ी बात हो? क्या पता आपके दो मिनट से किसी की ज़िंदगी ही बदल जाए? विश्वास कीजिए इससे फर्क पड़ता है।



#poem 
#hindipoetry 
#lifelessons
कभी सुनो किसी को तो कुछ हौसला अफ़ज़ाई हो,
कोई सुनता नहीं मुझे शायद दूर ये बीमारी हो? किसी को सुनना भी एक खूबी होती है, जो हर किसी के पास नहीं होती है। कभी कभी आपको लगेगा कि लोग आपको सुन रहें होतें हैं, पर अगर ध्यान दिया जाए तो लोग आपके बोलने के दौरान खुद की बारी आने का इंतज़ार करतें हैं। लोगों को बस इंतज़ार रहता है अपनी बातें कहने का, वरना उन्हें किसी और से कोई मतलब नहीं होता है। 
पर हमें सुनना चाहिए, क्योंकि ये एक अच्छी चीज है, अगर हम दो मिनट भी किसी के लिए निकाल सकतें हैं, किसी की तकलीफ़ सुन सकते हैं तो क्या हर्ज़ है इसमें? क्या पता ये उसके लिए बहुत बड़ी बात हो? क्या पता आपके दो मिनट से किसी की ज़िंदगी ही बदल जाए? विश्वास कीजिए इससे फर्क पड़ता है।



#poem 
#hindipoetry 
#lifelessons
nazarbiswas3269

Nazar Biswas

New Creator

किसी को सुनना भी एक खूबी होती है, जो हर किसी के पास नहीं होती है। कभी कभी आपको लगेगा कि लोग आपको सुन रहें होतें हैं, पर अगर ध्यान दिया जाए तो लोग आपके बोलने के दौरान खुद की बारी आने का इंतज़ार करतें हैं। लोगों को बस इंतज़ार रहता है अपनी बातें कहने का, वरना उन्हें किसी और से कोई मतलब नहीं होता है। पर हमें सुनना चाहिए, क्योंकि ये एक अच्छी चीज है, अगर हम दो मिनट भी किसी के लिए निकाल सकतें हैं, किसी की तकलीफ़ सुन सकते हैं तो क्या हर्ज़ है इसमें? क्या पता ये उसके लिए बहुत बड़ी बात हो? क्या पता आपके दो मिनट से किसी की ज़िंदगी ही बदल जाए? विश्वास कीजिए इससे फर्क पड़ता है। #poem #hindipoetry #lifelessons #Hope #yqdidi #hear #nazarbiswas