Nojoto: Largest Storytelling Platform

White स्त्री के बगैर पुरुष की जिंदगी बेकार है. उस

White 
स्त्री के बगैर
पुरुष की जिंदगी
बेकार है.
उसे हमेशा एक स्त्री का साथ चाहिए.
फिर वो चाहे मन्दिर हो या संसार.
मंदिर में कृष्ण के साथ --> राधा
राम के साथ --> सीता
शंकर के साथ --> पार्वती
सुबह से रात तक मनुष्य को
अपने हर काम में
एक स्त्री की
आवश्यकता होती ही है.
पढ़ते समय --> विद्या
फिर -> लक्ष्मी
और अंत में --> शाँति
दिन की शुरुआत
ऊषा के साथ,
दिन की समाप्ति --> संध्या से होती
है.
किन्तु काम तो -> अन्नपूर्णा के
 लिये ही करना है।

©Rakesh India
  #आदमी#ओर#ओरत का किरदार
rakesh5246727294492

Rakesh India

New Creator

#आदमी#ओर#ओरत का किरदार #Motivational

189 Views