Find the Best ओर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutओरेकल क्या है, ओरेकल है, ओर की, की ओर, ओरछा की नदी,
दूध नाथ वरुण
White मौसम ये सुहानी आ गई, चहुं ओर बहारें छा गई। ऐसे में जो तूने छुआ मुझे,मेरे सैयांजी मैं शर्मा गई।। ©दूध नाथ वरुण #चहुं #ओर #बहारें #छा #गई
writar Armaan
ना दिन सताता है अब ना रात सताती है मुझको उसके बगैर जो आती है बस वो याद सताती है मुझको ©writar Armaan शायरी #ग़ज़ल #ओर .... मोहोब्बत. ki#poytri
Amit Singhal "Aseemit"
मुझे खींचती है तेरी ओर तेरे चेहरे की ताबानी, तू जानती है सब कुछ चाहे बनती हो अनजानी। मर मिटा हूं तेरी भोली अदाओं पर न जाने क्यूं, तू ही तू नज़र आए मुझे हर पल हर लम्हा हर सूं। ©Amit Singhal "Aseemit" #मुझे #खींचती #है #तेरी #ओर
Nik_Writing_200123
मेरी ज़िंदगी (में ओर मेरे एहसास) कुछ रुका कुछ सहमा सा हू मत पूछो किस तरह चल रहा सा हु रिश्तों को जंज़ीरों में फसा हु में बस अपने है मन में फसा हु में बातो की जाल में फसा हु मानो अपने ही दिल से खफा हु में जैसे कोई दर्द से जूझ रहा हु में जैसे हर दर्द का हिस्सा हु में कभी बच्चा कभी बड़ा सा हु में जैसे कुछ कम कुछ ज्यादा सा हु में मेरे चारो तरफ शोर है पर में कुछ चुप सा हु में थोड़ा सा प्यार पाने की कतार में हु में कुछ पाने में , कुछ खोने की कतार में हु में मेरे हिस्से की खुशियों से भी दूर सा भाग गया हूं में कुछ ने समझा इस दिल को कुछ ने ठग सा लिए इस दिल को चलते चलते न जाने वही अटक सा गया हूं में ना जाने खुद कही खो सा गया हूं में सब आसपास होते हुए भी कुछ ढूंढ रहा हु में भूलभुलैया सी मेरे ज़िन्दगी मे फसा सा हु में रात में जागता तारा ,दीन में दौड़ता इंसान हु में खूबसूरती अब भी है फिर भी ना जाने उदास सा हो गया हूं में बस इसी तरह रोज नई सुबह को जीता हु कुछ सपने सँजोकर , कुछ सपने दफनाकर ना जाने जिंदगी कितने खेल खेलेगी मेरे साथ फिर भी में हार मानने वालों में से नही हु बस थोड़ा सा उलझा हु , सुबह का सूरज हु में बस में उस हाथो की लकीरों की तरह हु जैसे वो घिसती है वैसे में चम्मकता हीरा हु में इस दिल को बार बार सहेजता हु में दुआओ से हर मुश्किल को आसान बना लेता हूं में फिलाल इतनी सी मेरी जिंदगी की दास्तान है बस इतना कहता हूं मेरी जिंदगी का एक किरदार हु में बस इतना कहता हूं मेरी जिंदगी का एक किरदार हु में 😊में ओर मेरे एहसास😊 ©Nikhalesh Maheshwari Shah Nik #मेरी#जिंदगी #में#ओर#मेरेएहसास
#मेरी#जिंदगी #में#ओर#मेरेएहसास
read moreAmit Singhal "Aseemit"
मन कहे कि हर ओर शांति और सद्भाव रहे, सब खुश रहें, चहुं ओर हर्ष और उल्लास रहे। किसी के मन में दूसरों के प्रति न वैर भाव रहे, सब निरोगी रहें, धन और संपदा का वास रहे। ©Amit Singhal "Aseemit" #मन #कहे #कि #हर #ओर
Nik_Writing_200123
उत्सव है पतंग-मांझे का (में_ओर_मेरा_एहसास) उत्सव है पतंग-मांझे का आसमान में चारो ओर उड़े पतंग करे अतरंगी सतरँगी मस्तिया जैसे लगे रंगों का महोत्सव उत्सव है पतंग-मांझे का आज फिर पतंग ओर माझा एक होंगे पतंग उड़ेगी अपने माझा के साथ जैसे प्यार का एहसास दिलाते हो दोनों बेमिसाल है पतंग मांझा का रिश्ता एज आसमान में उड़ता, तो दूसरा निचे आता है उत्सव है पतंग-मांझे का आज आसमान रंगो से चमकेगा पतंगों की आपस मे आतशबाजी होगी रंग बेरंगीं पतंगे उड़ेंगी सप्त रंगों से इंद्रधनुष लहराएगा आसमान आज फिरसे मुस्कुराने लगेगा उत्सव है पतंग-मांझे का पतंग ओर मांझा सेर होगी धरती से अंबर तक पेड़ो से ऊपर , पर्वतों की चोटि पर इस छत से उस छत तक आसमान में लहराए खाती हिचकोले ,उड़न खटोले जैसे पतंग , मांझा अपनी मस्ती में डोले एके दूसरे का सहारा बने विश्वास की डोर बांधे उत्सव है पतंग-मांझे का आज परिवार संग सब मिलकर उड़ाएंगे पतंग पतंग -मांझा का विश्वास दिलोमे जगायेंगे पतंग को कटना है , होना है दूर मांझे से फिर भी मांझे से बंधी प्रेम, विश्वास की डोर उत्सव है पतंग-मांझे का ❤️में ओर मेरे एहसास❤️ ली..निखलेश गेलड़ा शाह ©Nikhalesh Maheshwari Shah Nik #उत्सव #है #पतंग-मांझे #का (#में #ओर #मेरे #एहसास)
Ritik Singh
ए मुसाफिर मैं शब्दों में ही अच्छा लगता हूँ हक़ीकत में तो मुझे मेरे अपने ही नहीं स्वीकारते ©Ritik Singh #कड़वाहट #है।😑🤨 #कहना #ओर #सुनना