हम एक दूसरे के प्यार मे इस तरह खो गए, ना चाहते हुए भी हम एक दूजे के हो गए । जब भी बाहर रहते सैर सपाटे कर बाहों में झूल जाते, ना जाने क्यों घर पहुँचते पहुँचते, सबकुछ भूल जाते । घर हमारा ही होता है लेकिन यहाँ तक पहुँचना भी हमारे लिए मुश्किल हो जाता है, क्योंकि घर पर हमारा शरीर तो पहुँच जाता है, मन बाहर ही भटकता रहता है। #घरपहुँचते #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi