Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोई भी वास्ता तो हो वाबस्तगी के लिए, कोई भी एक वजह

कोई भी वास्ता तो हो वाबस्तगी के लिए,
कोई भी एक वजह तो हो जिंदगी के लिए..

मैं रंग ए सुखन में तेरी खुशमिजाजी ढूँढूं,
तेरी हंसी ही बहुत है मेरी खुशी के लिए ..

चमन में यूं तो बहुत गुल और खुशबू है ,
तेरी खुशबू ही बहुत है शायरी के लिए..

फलक को चांद सितारे खुदा ने बक्शे हैं,
मुझे तो तू ही मिला है रौशनी के लिए...

©CA Priyan Pandey #peace #rythum #Love #Ha 

#WallPot
कोई भी वास्ता तो हो वाबस्तगी के लिए,
कोई भी एक वजह तो हो जिंदगी के लिए..

मैं रंग ए सुखन में तेरी खुशमिजाजी ढूँढूं,
तेरी हंसी ही बहुत है मेरी खुशी के लिए ..

चमन में यूं तो बहुत गुल और खुशबू है ,
तेरी खुशबू ही बहुत है शायरी के लिए..

फलक को चांद सितारे खुदा ने बक्शे हैं,
मुझे तो तू ही मिला है रौशनी के लिए...

©CA Priyan Pandey #peace #rythum #Love #Ha 

#WallPot