Nojoto: Largest Storytelling Platform
capriyanpandey5043
  • 74Stories
  • 5Followers
  • 737Love
    0Views

CA Priyan Pandey

  • Popular
  • Latest
  • Video
d813fc75bc9af58266648850c6f4a2ec

CA Priyan Pandey

अक्सर जीवन से किसी के चले के बाद, कुछ दिनों-महीनों में हम आखिर कोशिश करते है सब ठीक हो जाये। और धीरे धीरे पुरानी यादें धुंधली पड़ने लगती है। हम फिर से वही दिनचर्या का हिस्सा बनने लगते है, फिर से लोगो से घुलने मिलने लगते है, बातें करते है, हँसते है, घूमते है। सब कुछ ऐसा लगने लगता, असल मे दिखने लगता कि सब नॉर्मल हो गया है। हम पिछली बातों को भुलाकर आगे बढ़ रहे है। 
......लेकिन वास्तविकता में अधिकतर लोग दो दुनिया मे जीने लगते है। एक जो सबको दिखाई दे रही, और एक जिसमे केवल और केवल वो और उनकी यादें होती। जो हरपल साथ ही जुड़ी होती और जैसे ही आसपास लोग छटने लगते, उनका खालीपन हावी हो जाता, जैसे कभी कुछ नॉर्मल हुआ ही नही था,,,, वो अब भी उस व्यक्ति के चले जाने से टूटे हुए, बिखरे हुए जस के तस खड़े होते है,,इंतज़ार में.....जीवन से चले जाने वाले लोग छोड़े गए व्यक्ति को बाइपोलर कर के चले जाते है। 
......आज दुनिया ऐसे बाइपोलर लोगो से भरी पड़ी है......शायद हम में से हर दूसरा व्यक्ति दो जिंदगी ही जी रहा है, एक खुद की जो शून्य समान है, दूसरी दुनिया के लिए,,,,जहां हम केवल सांस ले रहे है, मशीन की तरह काम कर रहे है......!!!?

©CA Priyan Pandey #NightRoad #alone
d813fc75bc9af58266648850c6f4a2ec

CA Priyan Pandey

रूठूंगा में तुमसे एक दिन इस बात पे;
जब रूठा था तो मानाया क्यू नहीं ।
कहते थे तुम तो करते हो प्यार मुझसे
जो दिखाया मैने नखरा तो उठाया क्यू नहीं ।।

मुहँ फेर कर जब खड़ा था मैं वहां;
 बुलाकर पास सीने से लगाया क्यू नहीं ।
पकड़ कर तेरा हाथ पूछूंगा तुमसे:
 हक अपना मुझ पर तुमने जताया क्यू नहीं।।

इस धागे का एक सिरा तुम्हारे पास भी तो था ,
उलझा था अगर मुझसे तो तुमने सुलझाया क्यू नहीं

©CA Priyan Pandey
  #samay
d813fc75bc9af58266648850c6f4a2ec

CA Priyan Pandey

अनिवार्य प्रश्न थी तुम मेरी जिंदगी का,
                और तुमने..
मुझे वैकल्पिक समझ के छोड़ दिया !!❣😔❣

©CA Priyan Pandey #Love #Yaad #Question 

#Mic
d813fc75bc9af58266648850c6f4a2ec

CA Priyan Pandey

उसके सामने मैंने जब भी #मोहब्ब़त का बजट पेश किया है,
उसने #विपक्ष की तरह हमेशा "आलोचना” ही की है...!

©CA Priyan Pandey #Love #thought #शायरी 

#Budget2021
d813fc75bc9af58266648850c6f4a2ec

CA Priyan Pandey

"मैं कदम जो पीछे हटा रहा हूं, ना समझ की मैं घबरा रहा हूं,"



मैं बादशाह हूं यहां का बस शिकार का माहौल बना रहा हूं।।"

©CA Priyan Pandey #Lion #Feeling #SAD #Broken #शायरी 

#walkingalone
d813fc75bc9af58266648850c6f4a2ec

CA Priyan Pandey

नहीं आता मुझे युँ दूर रहकर  सुकून से रह लेना...!!

हम हर एक पल में तुम्हें देखने की ख्वाहिश रखते हैं..

©CA Priyan Pandey #ख्वाहिश #Ka #Dreams #alone 

#BlownWish
d813fc75bc9af58266648850c6f4a2ec

CA Priyan Pandey

हाथ छूटे भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते
वक़्त की शाख़ से लम्हें नहीं तोड़ा करते
जिस की आवाज़ में सिलवट हो, निगाहों में शिकन
ऐसी तस्वीर के टुकड़े नहीं जोड़ा करते
शहद जीने का मिला करता है थोड़ा थोड़ा
जाने वालों के लिये दिल नहीं तोड़ा करते
लग के साहिल से जो बहता है उसे बहने दो
ऐसी दरिया का कभी रुख़ नहीं मोड़ा करते

©CA Priyan Pandey #lover #Love #Broken #poem #Poet #शायरी 

#OceanBeach
d813fc75bc9af58266648850c6f4a2ec

CA Priyan Pandey

मैने कुछ ऐसे दिलदार बदलते देखे है...
हर रोज अपने यार के यार बदलते देखे है...

©CA Priyan Pandey #Broken #Heart #लोग #Love #शायरी #Shayar 

#HEARTSBOKEH
d813fc75bc9af58266648850c6f4a2ec

CA Priyan Pandey

बदनामी ना डर सिर्फ मेरे होने से था..
बाकी सब जो थे उसके अपने थे..

©CA Priyan Pandey #Poet #poem #Hindi #कविता #शायरी #Shayar #Love 

#LOVE_ART
d813fc75bc9af58266648850c6f4a2ec

CA Priyan Pandey

छोड़ो रूठना,मनाना ना गिला ना शिकवा करो

गर करना है तो बस इश्क़ करो बे-इन्तहा करो.

©CA Priyan Pandey #Feeling #alone 

#Life
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile