Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे बगेर किसी ओर को देखा नही मैने सुख गया वो तेरा

तेरे बगेर किसी ओर को देखा नही मैने
सुख गया वो तेरा गुलाब, मगर फेका नही मेने।
.
एक उम्र है जो बितानी है उनके बगेर
ओर एक लम्हा है जो मुझसे संभाल नही जाता।
.
राते सिर्फ सर्दियों में लम्बी नही होती जनाब
किसी को शक है तो इश्क कर के देख लो।
.
मिलो का सफर पल भर में बर्बाद हो गया
जब उन्होंने कहा कहो कैसे आना हुआ।
.
कभी फुर्सत मीले तो यह जरूर बताना 
वोह कोनसी मोहब्बत थी जो हम तुम्हे दे ना सके।
.
ए दिल तू क्यों रोता है 
ये दुनिया है यहां एसा ही होता है।

©@Praful_Bhavsar_official #LookingDeep #prafulbhavsar @prafulbhavsar_official
तेरे बगेर किसी ओर को देखा नही मैने
सुख गया वो तेरा गुलाब, मगर फेका नही मेने।
.
एक उम्र है जो बितानी है उनके बगेर
ओर एक लम्हा है जो मुझसे संभाल नही जाता।
.
राते सिर्फ सर्दियों में लम्बी नही होती जनाब
किसी को शक है तो इश्क कर के देख लो।
.
मिलो का सफर पल भर में बर्बाद हो गया
जब उन्होंने कहा कहो कैसे आना हुआ।
.
कभी फुर्सत मीले तो यह जरूर बताना 
वोह कोनसी मोहब्बत थी जो हम तुम्हे दे ना सके।
.
ए दिल तू क्यों रोता है 
ये दुनिया है यहां एसा ही होता है।

©@Praful_Bhavsar_official #LookingDeep #prafulbhavsar @prafulbhavsar_official