Nojoto: Largest Storytelling Platform

White चलो देर से ही सही आज तो वक्त मिला

White चलो  देर  से  ही  सही  आज  तो  
वक्त  मिला  मुझसे  मिलने का

बेचेन  जितने  तुम  हो  उतना  मै  भी  हु
आज  मै  सारी  बेचेनी  मिटा  दुंगा।

बोहोत  शिकायते  हे  न  तुमको  मुझसे
आज  सारी  शिकायतें  तुम्हारी  मिटा  दुंगा।

पर  पहले  मैं  तुमको  कस्स  के  
गले  लगाना  चाहता  हुं।

लगकर  गले  से  मै  तुम्हारे  कंधे  पर
सर  रखकर  आख़री   बार  रोना  चाहता  हूं।

और  जब  रूक  जाए  सांस  मेरी  और  
आंसु  भी  तो  धिरे  से  मुझे  निचे  रख  देना।


To  be  continued  at  next  post........

©Manthan's_kalam
  #good_night #mulakat #nojohindi #Nojoto