Nojoto: Largest Storytelling Platform

न चाहत दे मुझे उरूज की न फ़िक्र दे मुझे ज़वाल की

न चाहत दे मुझे उरूज की 
न फ़िक्र दे मुझे ज़वाल की 
बस गुम हो जाऊँ तेरी ख़ामोशी में कहीं 
ख़्वाहिशमंद हूँ बस इक गुमनाम ज़िंदगी की

©Sh@kila Niy@z
  #basekkhayaal 
#sufism 
#nojotohindi 
#Quotes 
#Silence