Nojoto: Largest Storytelling Platform

उजालों से अच्छा मुझे अंधेरा लगता हैं हलचल है दिल म

उजालों से अच्छा मुझे अंधेरा लगता हैं
हलचल है दिल में बेचैनीयों की
सुकून तो सदियों से सोया लगता हैं
खामोशियाँ लबों पर है इस कदर 
हर शोर हमें तन्हा लगता हैं
चाँद भी हैं आंख मिचोली खेलता बादलों के साथ मिलकर
उजालों में तो इसका नूर भी फीका लगता हैं
कि उजालों से अच्छा मुझे अँधेरा लगता हैं

©writer....Nishu...
  #उजालों से अच्छा मुझे अंधेरा लगता हैं 😇

#उजालों से अच्छा मुझे अंधेरा लगता हैं 😇

126 Views