Find the Best उजालों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutउजालों की परियां, उजालों की परियाँ,
बेजुबान शायर shivkumar
Beautiful Moon Night // लौट जा तू उजालों में // फिर वही अधूरी शाम, फिर वही अंधेरी रात । कहीं जल रहा मन, कहीं जल रहा अभिमान ।। तन्हाई की वो यादें भी, कहाँ खो गई इन रातों में, खो गये वो गहरे राज, जिनको छिपाया मैंने इन आंखों में ।। अंधेरे को चिरती हुई, रोशनी, चुभ गई थी, इन आँखों में, आँख खुली तो खुद को पाया था, मैंने फिर से इन छलावों में, बैठा था, टक टकी लगाऐ, शायद वह वापस आ जाए, पर हजारों के शोर में, न वो आए, न उनकी खबर आए, अब मत कर कोशिश, तू भी कुछ ना पाएंगे, मेरी इन यादों में, बेवजह बस डूबता चला जाऐगा, तू भी मेरे संग मेरे जज्बातों में, अब मैं हूं, अंधेरे का राही, है ये अंधेरा मेरा चिर साथी, लौट जा तू उजालों में, मत कर मेरा पीछा, ऐ मेरे पुराने साथी, ऐ मेरे पुराने साथी ।। ©Shivkumar #beautifulmoon #Nojoto #nojotohindi लौट जा तू #उजालों में फिर वही #अधूरी शाम, फिर वही #अंधेरी रात । कहीं जल रहा मन, कहीं जल रहा #अभिमान ।।
#beautifulmoon #nojotohindi लौट जा तू #उजालों में फिर वही #अधूरी शाम, फिर वही #अंधेरी रात । कहीं जल रहा मन, कहीं जल रहा #अभिमान ।।
read morewriter....nishu...
उजालों से अच्छा मुझे अंधेरा लगता हैं हलचल है दिल में बेचैनीयों की सुकून तो सदियों से सोया लगता हैं खामोशियाँ लबों पर है इस कदर हर शोर हमें तन्हा लगता हैं चाँद भी हैं आंख मिचोली खेलता बादलों के साथ मिलकर उजालों में तो इसका नूर भी फीका लगता हैं कि उजालों से अच्छा मुझे अँधेरा लगता हैं ©writer....Nishu... #उजालों से अच्छा मुझे अंधेरा लगता हैं 😇
#उजालों से अच्छा मुझे अंधेरा लगता हैं 😇
read morevishwadeepak
उजालों में साथ चलने वाले साथी बहुत हैं मेरे, मगर मुझे अंधेरों में भी साथ चलने वाला एक सच्चा साथी चाहिए, ........... ©vishwadeepak #beingoriginal #उजालों में साथ चलने वाले साथी बहुत हैं मेरे, मगर मुझे अंधेरों में भी साथ चलने वाला एक सच्चा साथी चाहिए, ........... #mycreation #for_my_follower_love_you_all.... Jitubhai Gauswami PRIYANK SHRIVASTAVA 'ARMAAN' gaTTubaba Ankit verma 'utkarsh' Nisha Meena
#beingoriginal #उजालों में साथ चलने वाले साथी बहुत हैं मेरे, मगर मुझे अंधेरों में भी साथ चलने वाला एक सच्चा साथी चाहिए, ........... #mycreation #for_my_follower_love_you_all.... Jitubhai Gauswami PRIYANK SHRIVASTAVA 'ARMAAN' gaTTubaba Ankit verma 'utkarsh' Nisha Meena
read morePS T
जब उजालों ने धोखा किया अंधेरों में रहने लगें हर चमचमाती चीजों से और रोशनी से भी डरने लगे... #pra #उजालों #रोशनी #धोखा
Geetkar Niraj
गुरू पर कविता। जीवन कहीं चट्टानों-सा ठहरा होता, ये नदियों-सा बहना शुरू न होता, अगर जीवन में गुरू न होता- 2।। आँख रहते हम अंधे होते, दिन के उजालों में भी देख न पाते। जनवरों की तरह जंगलो में कहीं भटक रहे होते, बंदरों की तरह पेड़ों पर कहीं लटक रहे होते। आदिमानव से मानव न बनता, जीवन में कुछ करने की आरज़ू न होता। अगर जीवन में गुरू न होता। जिसने मेरे कमियों को दूर कर मुझमें खुबियां भर दिया। जिसने मुझको ज्ञान देकर मेरे जीवन को सुन्दर किया। जिसने सत्य-असत्य में भेद बताया,जीवन जीना मुझे सीखाया। जिसके बिना मैं फूल न बनता औरमुझमें ज्ञान की खुशबू न होता। अगर जीवन में गुरू न होता -2। हर मुश्किल को आसान बनाया, सारथी बनकर साथ निभाया। शिक्षक जैसा शुभचिंतक कोई और नहीं जमाने में, जिसने सारी शक्ति लगा दी,मुझे मंजिल तक पहुँचाने में। कहीं अंधेरों में घिरा रहता उजालों से रूबरू न होता। अगर जीवन में गुरू न होता-2।। guru par kavita
guru par kavita
read moreRajesh Raana
इसलिए भी मुझे उजालों से डर लगता है , एक शख्स मुझे अरसे से अंधेरे में रखे हुए । ● - राणा © ● इसलिए भी मुझे #उजालों से #डर लगता है , एक #शख्स मुझे #अरसे से #अंधेरे में रखे हुए । ● - #राणा © ● #Nojoto #Hindi #Nojotohindi #Hindinojoto
इसलिए भी मुझे #उजालों से #डर लगता है , एक #शख्स मुझे #अरसे से #अंधेरे में रखे हुए । ● - #राणा © ● #Hindi #nojotohindi #hindinojoto
read moreRJ Ankesh
अंधेरों की आदत पड़ जाए तो आदमी उजालों का मोहताज़ नहीं रहता है। फिर भी उजाला, उजाला ही है। उजाला एक जरूरत है।मुझे उजाला तनिक भी पसंद नहीं है। क्योंकि कभी-कभी उजाला सपने भी छीन लेता है। इसलिए मुझेउजालों से नफ़रत है। मुझे उजालों से नफ़रत है और अंधेरों से प्यार है। जानते हैं क्यों?क्योंकि उजालों की दी हुई बदनामी, अक्सर अंधेराअपनी गोद में छिपा लेता है।इसलिए मुझे अंधेरों से बेपनाह मोहब्बत सी हो गई है। #RJ_bittu
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited