Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ तेरा कुछ मेरा अफ़साना था हाँ जाना, वही प्यार था

कुछ तेरा कुछ मेरा अफ़साना था
हाँ जाना, वही प्यार था।।

(Read in caption)  जाना, हाँ वही प्यार था
तेरे साथ हर पल गुज़रे लम्हें
अब यादों में सजती है
वो पिछले पलों को
मेरा दिल आज भी जिया करती है।।

मेरे टूटने पर तु मुझे जोड़ा करता था
हाँ जाना, वही प्यार था
कुछ तेरा कुछ मेरा अफ़साना था
हाँ जाना, वही प्यार था।।

(Read in caption)  जाना, हाँ वही प्यार था
तेरे साथ हर पल गुज़रे लम्हें
अब यादों में सजती है
वो पिछले पलों को
मेरा दिल आज भी जिया करती है।।

मेरे टूटने पर तु मुझे जोड़ा करता था
हाँ जाना, वही प्यार था
anonymous4389

Anonymous

New Creator

जाना, हाँ वही प्यार था तेरे साथ हर पल गुज़रे लम्हें अब यादों में सजती है वो पिछले पलों को मेरा दिल आज भी जिया करती है।। मेरे टूटने पर तु मुझे जोड़ा करता था हाँ जाना, वही प्यार था #Pyar #yes #Classics #longform #ayuaku