Nojoto: Largest Storytelling Platform

मंगल भवन अमंगल हारी जियसु संतोष सबके हितकारी, त्रा

मंगल भवन अमंगल हारी
जियसु संतोष सबके हितकारी,
त्रायक रहे दीनदयाला
त्रैकालिक में होहूं उजाला ,
दूर रहे मिथ्याभिमानी
रहे निकट तीनों लोक के ज्ञानी,
चमके प्रमस्तिष्क हो प्रभाषी
हो तीर्थाटन मथुरा काशी,
हो मनोकांक्षित पूर्ण तुम्हारा
मनिषित मनिषिता संपूर्ण व्यवहारा,
दीर्घायु दुर्जेय नीति हो
रहें आप सबका प्यारा,
विघ्न विनाशक सम्मुख रहे
चमकता रहे जीवन धारा।।
समधी जी के जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं।।
🙏🎂❤️🎂❤️🎂❤️🎂❤️🎂❤️🎂❤️🎂🙏

©Ashok Verma "Hamdard" #Happy_Birthday Day
मंगल भवन अमंगल हारी
जियसु संतोष सबके हितकारी,
त्रायक रहे दीनदयाला
त्रैकालिक में होहूं उजाला ,
दूर रहे मिथ्याभिमानी
रहे निकट तीनों लोक के ज्ञानी,
चमके प्रमस्तिष्क हो प्रभाषी
हो तीर्थाटन मथुरा काशी,
हो मनोकांक्षित पूर्ण तुम्हारा
मनिषित मनिषिता संपूर्ण व्यवहारा,
दीर्घायु दुर्जेय नीति हो
रहें आप सबका प्यारा,
विघ्न विनाशक सम्मुख रहे
चमकता रहे जीवन धारा।।
समधी जी के जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं।।
🙏🎂❤️🎂❤️🎂❤️🎂❤️🎂❤️🎂❤️🎂🙏

©Ashok Verma "Hamdard" #Happy_Birthday Day