Nojoto: Largest Storytelling Platform

करोगी मोहब्बत तो इज़हार भी करना होगा ज़माने से छुपकर

करोगी मोहब्बत तो इज़हार भी करना होगा
ज़माने से छुपकर प्यार भी करना होगा
तुझपर पड़ने लगेंगी दुनिया की नजरें
मुझपर रहने लगेंगी दुनिया की नजरे
फिर देखना तुम ये समझोता कर लोगी
हमें छोड़कर इश्क दूसरा कर लोगी
वो तुम्हे मिल जायेगा तुम खूबसूरत हो
ख्वाहिश हो सबकी हसीन सूरत हो
आहिस्ता तेरी उम्र खफा हो जाएगी
तेरी मोहब्बत भी फिर बेबफा हो जाएगी
उसके बात करने का फिर ढंग बदल जायेगा
तेरी जुल्फों का जब रंग बदल जायेगा
याद कर फिर हमें पछताओगी बहुत
सदायें दोगी चीखोगी चिल्लाओगी बहुत
बिताने आओगी जिंदगी का किनारा हमारे साथ
जवानी किसी के साथ बुढ़ापा हमारे साथ
तुम मिलो तुम मिलो बुढ़ापे मैं ऐसी नोबत ही क्यूँ आये
हम चाहते ही नहीं मोहब्बत हो जाये

sameer....✍️

©sameer Kumar
   दो आंखो में दो ही आंसू....
एक तेरी वजह से एक तेरी खातिर....



#टूटा_दिल ....
sameerkumar9084

sameer Kumar

New Creator
streak icon2

दो आंखो में दो ही आंसू.... एक तेरी वजह से एक तेरी खातिर.... #टूटा_दिल .... #Poetry

153 Views