Nojoto: Largest Storytelling Platform

सूरज बन के आते हो तुम, शुभ सवेरा लाते हो तुम, चह

सूरज बन के आते हो तुम, 
शुभ सवेरा लाते हो तुम, 
चहकती हुई किरण को सजाते हो तुम,
 मन को आनंदित कर जाते हो तुम,
बचपन की बात बताते हो तुम,
जीवन संगीत सुनाते हो तुम,
 फूल क्यारी को महकाते हो तुम, 
अपनी किरण से निराशा के बादल हटाते हो तुम,
मन में ऊर्जा का संचार बढ़ाते हो तुम, 
अपने तेज से ऐसा प्रकाश कर जाते हो तुम,
मूल्य तुम्हारा कोई तभी है समझे, 
जब नज़र नहीं आते हो तुम..!!
- Kiran ✍🏻 ❤️ 🧿

©ख्वाहिश _writes #tereliye
सूरज बन के आते हो तुम, 
शुभ सवेरा लाते हो तुम, 
चहकती हुई किरण को सजाते हो तुम,
 मन को आनंदित कर जाते हो तुम,
बचपन की बात बताते हो तुम,
जीवन संगीत सुनाते हो तुम,
 फूल क्यारी को महकाते हो तुम, 
अपनी किरण से निराशा के बादल हटाते हो तुम,
मन में ऊर्जा का संचार बढ़ाते हो तुम, 
अपने तेज से ऐसा प्रकाश कर जाते हो तुम,
मूल्य तुम्हारा कोई तभी है समझे, 
जब नज़र नहीं आते हो तुम..!!
- Kiran ✍🏻 ❤️ 🧿

©ख्वाहिश _writes #tereliye