Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ख़ुश बयानी के सलीक़े भी उछाले जायेंगे कुछ कह

White ख़ुश बयानी के सलीक़े भी उछाले जायेंगे
कुछ कहेगा शेर कुछ मानी निकाले जाएंगे

हम तो वो तारीख़ हैं ज़हनों में रहना है जिसे
काग़ज़ी पुर्जे नहीं जो फाड़ डाले जाएंगे

जिस ज़मीं पर मैं खड़ा हूं वो मेरी पहचान है
आप आंधी हैं तो क्या मुझको उड़ा ले जाएंगे

अब तो ये आदाब ए महफ़िल ही करेंगे फ़ैसला
तुम निकाले जाओगे या हम निकाले जाएंगे

आप बस किरदार हैं अपनी हदें पहचानिए
वरना भी एक दिन कहानी से निकाले जाएंगे

©R K Prasad #Thinking  birthday wishes for best friend
White ख़ुश बयानी के सलीक़े भी उछाले जायेंगे
कुछ कहेगा शेर कुछ मानी निकाले जाएंगे

हम तो वो तारीख़ हैं ज़हनों में रहना है जिसे
काग़ज़ी पुर्जे नहीं जो फाड़ डाले जाएंगे

जिस ज़मीं पर मैं खड़ा हूं वो मेरी पहचान है
आप आंधी हैं तो क्या मुझको उड़ा ले जाएंगे

अब तो ये आदाब ए महफ़िल ही करेंगे फ़ैसला
तुम निकाले जाओगे या हम निकाले जाएंगे

आप बस किरदार हैं अपनी हदें पहचानिए
वरना भी एक दिन कहानी से निकाले जाएंगे

©R K Prasad #Thinking  birthday wishes for best friend
gopalkipagli7830

R K Prasad

New Creator