Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कविता भले ही लाख मुश्किलें आए अब हर मुश्किल

White कविता

भले ही लाख मुश्किलें आए
अब हर मुश्किल से गुजर जाऊंगा ।

कभी हौसला खोऊंगा नहीं अपनी
 बेशक अपनी हर मंजिल को पाऊंगा ।

भले हैं पिछड़ रहे हम इस दौर में जनाब
मगर चट्टानों सा दृढ़ निश्चय कर आऊंगा ।

अपने इम्तिहानों में अव्व्ल होकर
गर्व से समाज का मान बढ़ाऊंगा ।

अपने अरमानों की फरमाइश कर
खुद से हर ख्वाब पूरा कर पाऊंगा ।

समाज का ठोकर भले खाया हूं अनेक
इन ठोकरों से सीख खुद का कद बढ़ाऊंगा ।

इन्हीं गलियों ,सड़को पर पला बढ़ा हूं मै
इन्हीं जगहों पे मैं अपना नाम कमाऊंगा ।

इस देश – समाज के लिए हर वक्त
अपने कर्तव्य का निर्वाह कर पाऊंगा ।

।।।। शुक्रिया ।।।।

©Gaurav Prateek
  #good_morning_quotes 
#कविता 
#दृढ़_इच्छाशक्ति 
#सेल्फकॉन्फिडेंस  ᴥ*maggie*ᴥ Anshu writer muskan singh Nilima Singh Rakesh Kumar Das  Shivangi malhotr Shilpa Yadav Shalvi Singh Jazz Simran Thakur  sushil dwivedi Nîkîtã Guptā SATYA NARAIN SWAMI Kamalakanta Jena (KK) Ayaan dehlvi ( A D )