Nojoto: Largest Storytelling Platform

मां ने कहा था नसेड़ियो से दूर रहने को, फिर भी ऐसे

मां ने कहा था नसेड़ियो से दूर रहने को,
फिर भी ऐसे दोस्त बनाए,
एक बार धोखा, दूसरी बार धोखा,
तीसरी बार मैं समझ आया,

ये नशेड़ी ना अपने घर का होता है,
ये खुदगर्ज अपने स्वार्थ के लिए,
घर, परिवार, यार दोस्त सब कुछ,
छोड़ जाता है।

©Zahid Akhtar
  #tanha  #Drunkard #friend