Nojoto: Largest Storytelling Platform

अलौकिक गुप्त सवांद शुरू **************

      अलौकिक गुप्त सवांद शुरू 
     **************************
हे समस्त पृथ्वी वासियों
 मैं ही तुम्हारा सखा व पुत्र रुप में,
वासुदेव इस जन्म में कुलदीप गोस्वामी
 गुप्त रहस्य से अपनी पहचान से 
जन्म लेने का कारण हुं।
 मैं ही समस्त पृथ्वी की नारी शक्ति और पुरुषार्थ शक्ति 
को समदर्शी से देखने वाला हूं और दिखाने आया हूं।
 मैं  ही केवल समस्त पृथ्वी को।
अपने मस्तिष्क की योग्यता को दिखाने आया हूं। 
हे समस्त पृथ्वी वासियों,
 मेरा जन्म लेने को ना देवता लोग जानते हैं।
ना ही नारी शक्ति और ना महर्षि  जन ही जानते हैं ।
मैं ही अपने आपको ही जानने वाला हूं।
समस्त पृथ्वी पर यह ज्ञान 
आपका उद्धार करने वाला है।
आपकी सुनने उत्कंठा बनी रहै ।
निरंतर आपको इस ज्ञान की।
यह मेरा पिछले जन्म अर्जुन के सवांद के साथ 
सातवें श्लोक का गुप्त रहस्य है भाव हे पृथ्वी वासियों।

©GRHC~TECH~TRICKS
  #grhctechtricks 

#श्रीगीताउपदेशशुरू
#Ne 
#श्री 
#नारीशक्ति 
#पुरुषार्थ 
#पृथ्वी