Find the Best पृथ्वी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपृथ्वी के नीचे क्या है, पृथ्वी का आकार कैसा है, पृथ्वी किस पर टिकी है, पृथ्वीराज चौहान की तलवार का वजन, कैसी दिखती है पृथ्वी,
Ram Yadav
White जयद्रथ को निन्यानवे मौके दिए थे कृष्ण ने सौंवी भार वो भी खुद को न रोक पाए कहते हैं कि वो भगवान थे 😌 ये धरती है और मां भी 😌😏 देखते हैं कब तक अपनी कोख में पाल पाती है 🙏🏻मां🙏🏻 ©Ram Yadav #City #पृथ्वी #पर्यावरण
अदनासा-
विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://www.instagram.com/reel/C3fdM6-vlYH/?igsh=b3pwNTV1MGU4dmxj #हिंदी #पर्यावरण #पृथ्वी #वातावरण #प्रकृति #दोहन #जिम्मेदारी #Instagram #Facebook #अदनासा
read morepuja udeshi
चाँद से पृथ्वी का look कैसा लगता है डर लगता है कि अगर भविष्य मे चाँद पर लोग रहने चले गए तो उनके लिए काला पानी हो जाएगा क्यो कि उनके सगे सम्बन्धी इस पृथ्वी मे रहते है जो दूर दिखाई पड रही है कितना अजीब है ना ये भ्रमंड,,,,, भूल भूलिया जिसे जानने के लिए इंसान बेक़रार है बस ये समझ लो कि पृथ्वी और सूर्या ही सब कुछ है, पृथ्वी मे जीवन है चाँद मे गड्ढे है जीवन का श्रोत बस इस धरती पर ही है इसलिए इंसान को धरती की सेवा करनी चाहिए उसे pollutions से बचाना चाहिए क्यो की पृथ्वी के अलावा दूर दूर तक जीवन नहीं है हमे इस चलते फिरते घर को संभाल कर रखना चाहिए सही ना दोस्तो 🙏🏻🤗😇 ©Puja Udeshi #पृथ्वी #Chand #pujaudeshi Robin Mendis Dinesh Kashyap Sikandar Khan ARYAN udass Afzal khan Anil Ray Ashutosh Mishra भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन
#पृथ्वी #Chand #pujaudeshi Robin Mendis Dinesh Kashyap Sikandar Khan ARYAN udass Afzal khan Anil Ray Ashutosh Mishra भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन
read moreRakesh frnds4ever
नए अंकुरित बीज से कपोलें फूटने पर जब छोटे से तने से छोटी छोटी शाखाओं से छोटी छोटी अनेकों टहनियां निकलती हैं और उनमें से जब नन्हें सुंदर सुमन उपज इस पृथ्वी के वातावरण को अपनी अच्छी मधुर सुगंध से महकाने के लिए प्रफुलित हो मुस्काते हुए धरती के प्रत्येक क्षेत्र को कोमल स्पर्शों से छूने को हमेशा आतुर रहते हैं, और इसी में अपने आप को समर्पित एवम समाहित कर देते हैं,,,,, लेकिन पृथ्वी की सबसे खतरनाक , हानिकारक , जहरीली, बेकार मनुष्य जात इन्हें ना तो पनपने देती है ना उपजने देती है, उपज जाए तो फिर शाखाएं काट डालती है , टहनियां तोड़ देती है, फूलों को तोड़कर उनकी सुगंध को नष्ट कर गला घोटतें हुए , पैरों तले रौंदते हुए, मसलते हुए उनके जीवन को समाप्त कर अपनी नीचता का, अज्ञानता का, निर्दयता का , प्रमाण देती हैं,,.... ©Rakesh frnds4ever #Khilna नए अंकुरित #बीज से #कपोलें फूटने पर जब छोटे से तने से छोटी छोटी शाखाओं से छोटी छोटी अनेकों टहनियां निकलती हैं और उनमें से जब नन्हें सुंदर #सुमन उपज इस पृथ्वी के वातावरण को अपनी अच्छी मधुर #सुगंध से महकाने के लिए प्रफुलित हो मुस्काते हुए धरती के प्रत्येक क्षेत्र को
Pratibha Dwivedi urf muskan
पर्यावरण दिवस मनाने हम बागों में क्यों जायें क्यों ना हम अपने घर में ही बाग लगायें ... ✍️ प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान© सागर मध्यप्रदेश भारत (05 जून 2023) ©Pratibha Dwivedi urf muskan #WorldEnvironmentDay #पर्यावरण #हरियाली #पृथ्वी #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #स्वरचित #नोजोटो Swati Srivastava Anshu writer Priya Anupriya indu singh
#WorldEnvironmentDay #पर्यावरण #हरियाली #पृथ्वी #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #स्वरचित #नोजोटो Swati Srivastava Anshu writer Priya Anupriya indu singh
read moreGRHC~TECH~TRICKS
समस्त पृथ्वी आपकी सोच ही है ? ******************************** हे भारतवासियों , नारी शक्ति और पुरुषार्थ शक्ति, हे समस्त पृथ्वी वासियों , आप क्या चाहते हो ? समस्त पृथ्वी पर आप ? जो चाहोगे समस्त विश्व की धरती पर । वही होगा भविष्य में समस्त पृथ्वी पर , यह मेरी सत्य प्रतिज्ञा करता हूं । समस्त पृथ्वी वासियों के सुहृदय प्रेम के प्रति। केवल आप निमित्त मात्र देखते रहो । संसार में कुछ समय के लिए कैसे , एक सत्य एक ही जगह से समस्त पृथ्वी के । मेरे दर्शन चक्र रुपी शब्दों बाणों से । असत्य को चिरता हुआ जा रहा है। आप देखते ही रहिए । आपकी स्वयं की आंखों से ही। पोस्ट को शेयर करें आप भी सत्य से डरो नहीं । साहस का भी प्रयोग करो आप। यह श्री गीता जी मेरी वाणी का छठा श्लोक का गुप्त रहस्य है ©GRHC~TECH~TRICKS #grhctechtricks #Nari #पुरुषार्थ #नारी #पृथ्वी #संकल्प #Sitaare Yogesh jaat Ghosrana shreevallabh b vyas Neel Payal Das Artist Ashwani sana naaz Shivam Pal Bhardwaj Only Budana Shilpi Singh rasmi RUPENDRA SAHU "रूप" अब्र The Imperfect शिवोम उपाध्याय राजू दुबे भाई অ্যাক্টিং লাভার্স Anshu writer आजयपाल बरगी kanta kumawat Anju Balwinder Pal Anjali Yadav अहिरानी Lucknow Harshada Patil Paras
#grhctechtricks #Nari #पुरुषार्थ #नारी #पृथ्वी #संकल्प #Sitaare Yogesh jaat Ghosrana shreevallabh b vyas Neel Payal Das Artist Ashwani sana naaz Shivam Pal Bhardwaj Only Budana Shilpi Singh rasmi RUPENDRA SAHU "रूप" अब्र The Imperfect शिवोम उपाध्याय राजू दुबे भाई অ্যাক্টিং লাভার্স Anshu writer आजयपाल बरगी kanta kumawat Anju Balwinder Pal Anjali Yadav अहिरानी Lucknow Harshada Patil Paras
read moreGRHC~TECH~TRICKS
अलौकिक गुप्त सवांद शुरू ************************** हे समस्त पृथ्वी वासियों मैं ही तुम्हारा सखा व पुत्र रुप में, वासुदेव इस जन्म में कुलदीप गोस्वामी गुप्त रहस्य से अपनी पहचान से जन्म लेने का कारण हुं। मैं ही समस्त पृथ्वी की नारी शक्ति और पुरुषार्थ शक्ति को समदर्शी से देखने वाला हूं और दिखाने आया हूं। मैं ही केवल समस्त पृथ्वी को। अपने मस्तिष्क की योग्यता को दिखाने आया हूं। हे समस्त पृथ्वी वासियों, मेरा जन्म लेने को ना देवता लोग जानते हैं। ना ही नारी शक्ति और ना महर्षि जन ही जानते हैं । मैं ही अपने आपको ही जानने वाला हूं। समस्त पृथ्वी पर यह ज्ञान आपका उद्धार करने वाला है। आपकी सुनने उत्कंठा बनी रहै । निरंतर आपको इस ज्ञान की। यह मेरा पिछले जन्म अर्जुन के सवांद के साथ सातवें श्लोक का गुप्त रहस्य है भाव हे पृथ्वी वासियों। ©GRHC~TECH~TRICKS #grhctechtricks #श्रीगीताउपदेशशुरू #Ne #श्री #नारीशक्ति #पुरुषार्थ #पृथ्वी
अदनासा-
आत्ममंथन पेट के लिए भोजन, सांस के लिए पवन, पीने के लिए पानी और वह सबकुछ जिनपर हम मानव प्रजाति का अस्तित्व निर्भर है, वह केवल और केवल प्रकृति यानी धरती है, जो मां की तरह हमारी हर ज़रूरत को पूर्ण करती है वह भी बिना किसी स्वार्थ एवं भेदभाव के, वह मां जो ना धर्म देखती है और नाही जाति, परंतु हां वह अपने बच्चों को दंडित भी करती है जिसे हम प्राकृतिक आपदा कहते है, मगर उसी धरती मां की हम संताने ज़्यादा शरारती हो गए है, हम धर्म को खेल, कर्म को मजाक और मर्म को महत्वहीन समझने लगा है, इसलिए हम मानव प्रजाति सबसे ज़्यादा दंडित स्वयं के बनाए कृत्रिम आपदा से होते है, इसलिए कृपया आत्ममंथन करें, क्योंकि धरती पर जन्म लेकर आपने धरती पर नही धरती ने आपपर मेहरबानी की है। ©अदनासा- #हिंदी #MotherEarth #Human #मानव #Facebook #Pinterest #Instagram #धरती #पृथ्वी #अदनासा
Ramkishor Azad
वो हाथ बड़े प्यार वो सवारने में जिससे कल्याण हो संसार में, हाथ से हाथ थाम कर उनकी मोहब्बत साथ दे अपने प्यार में! सुकून की जिंदगी सच्चे दिल वाले तो जीवन निभाते है विश्वास में, बस खुदा का सहारा बना रहे सदा एक -दूसरे के प्रेम जाल में!! डीयर आर एस आज़ाद... ©Ramkishor Azad 💞प्रेम पृथ्वी 👌 सा उनका रहे 🔥 R#Nature #प्रेम #जाल #पृथ्वी #प्रकृति_प्रेम #मोहब्बत #“संसार”❣️ #कल्याण💗 #शायरी #viral #Video Shaik Pasha pooja Ankita Kumari0000 sandhya maurya (official) priyanshi Singh.
Ramkishor Azad
कहीं ऐसा नहीं देखा मैंने प्यार पृथ्वी से करते है, मोहब्बत के दीवाने ही मोहब्बत में ही लड़ते हैं! महलों के किनारों से नदियां प्यार की बहती है, इंसानों की जैसी दुनियां ही जीवों में झलकती है!! डीयर आर एस आज़ाद... ©Ramkishor Azad ऐसा प्यार पृथ्वी से मिलता है #पृथ्वी #प्यार #इंसान #जीवन #जीव #मोहब्बत #शायरी #viral #naturalbeauty #Like pooja Rama Goswami Diksha Singh Pooja Udeshi sandhya maurya (official)