Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू समझता नहीं, तो गलती तेरी यार है ज़रा गौर से देख

तू समझता नहीं, तो गलती तेरी यार है
ज़रा गौर से देख, ज़िन्दगी गुलज़ार है

ग़म के दौर के बीच खुशियों की बहार है
ज़रा महसूस कर तू, ज़िन्दगी गुलज़ार है

यहांँ नफ़रत में छिपा बड़ो का प्यार है
उनका आशिर्वाद, ज़िन्दगी गुलज़ार है

तपती गर्मी मे सुकून, पुरवईया बयार है
ख़ुदा की मेहर, ज़िन्दगी गुलज़ार है

बंजर जमीं को ज़रूरत, पानी की बौछार है
पूरी होगी पुकार, ज़िन्दगी गुलज़ार है

मोहब्बत की फिजा, ये शमा ख़ुश गंवार है
कुछ पागलपन में भी, ज़िन्दगी गुलज़ार है

यहाँ हार में छिपा, जीत का खुमार है
निराश ना हो तू, ज़िन्दगी गुलज़ार है

     🎀 Challenge-214 #collabwithकोराकाग़ज़

🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है।

🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है।

🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। आप अपने अनुसार लिख सकते हैं। कोई शब्द सीमा नहीं है।
तू समझता नहीं, तो गलती तेरी यार है
ज़रा गौर से देख, ज़िन्दगी गुलज़ार है

ग़म के दौर के बीच खुशियों की बहार है
ज़रा महसूस कर तू, ज़िन्दगी गुलज़ार है

यहांँ नफ़रत में छिपा बड़ो का प्यार है
उनका आशिर्वाद, ज़िन्दगी गुलज़ार है

तपती गर्मी मे सुकून, पुरवईया बयार है
ख़ुदा की मेहर, ज़िन्दगी गुलज़ार है

बंजर जमीं को ज़रूरत, पानी की बौछार है
पूरी होगी पुकार, ज़िन्दगी गुलज़ार है

मोहब्बत की फिजा, ये शमा ख़ुश गंवार है
कुछ पागलपन में भी, ज़िन्दगी गुलज़ार है

यहाँ हार में छिपा, जीत का खुमार है
निराश ना हो तू, ज़िन्दगी गुलज़ार है

     🎀 Challenge-214 #collabwithकोराकाग़ज़

🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है।

🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है।

🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। आप अपने अनुसार लिख सकते हैं। कोई शब्द सीमा नहीं है।

🎀 Challenge-214 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है। 🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। आप अपने अनुसार लिख सकते हैं। कोई शब्द सीमा नहीं है। #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #कोराकाग़ज़ #ज़िन्दगीगुलज़ारहै