यार मैं ये कब कह रहा हूँ कि, कि मेरे हक में कोई दुआ करे..! तू मुझसे दुश्मनी निभा, तेरा बस चले तो तीर चला तू चाहे तो ज़ुबानी हमला करे..! मैं इश्क़ का पहला शहीद कहलाऊँगा, तेरी नज़रें मुझसे कभी राब्ता तो करे..! मैंने मंदिर देखे मैने मस्जिदें भी देखी, खुदा से कहो मेरे सामने आकर मुझे हैरां करे..! मैं गिर गिर कर उठता हूँ उठ कर फिर गिरता हूँ, मेरा महबूब जो मिले कहीं तो कहना ऐसा न करे..! तूने आँखों से क्या पिलाया मुझे कल रात...??? बता मुझे, के अब तलक हाल बेहाल हूँ, भाड़ में जाये ये दुनियादारी.... मैं नाज़नीन को अबके जमके नसीहत करूँगा आँखों पे पर्दा करे..! ©Narendra Barodiya #Nazm❤️ #narendrabarodiya #Shayar #nazm #Nojoto #nojotohindi