Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़ब भी गुजरता हूँ बहक जाता हुँ तेरी गली से गुजरते

ज़ब भी गुजरता हूँ बहक जाता हुँ 
तेरी गली से गुजरते ही महक जाता हुँ 
फिर पूरा सफर खोया रहता हुँ 
सोचता तुझको ही ऐसा होता 
वैसा होता.. कैसा कैसा होता 
मंज़िल तक पहुंच जाता हुँ 
तुझे ऐसा कुछ नहीं होता न 
या फिर बदल गए हो तुम 
आजकल निकलते नहीं घर से
मै हर उम्मीद से ठहर गुजर जाता हुँ 
जो सच बदल गयी तो 
यक़ीनन मै सम्हल जाऊंगा 
जो पल गुजरा उसे सहेज 
आगे निकल जाऊंगा 
सोचूंगा जो मिला वो कम तो नहीं 
वरना कहा मिलता है कोई 
चंद दिन ही सही इतने प्यार से

©ranjit Kumar rathour चंद दिन प्यार से
ज़ब भी गुजरता हूँ बहक जाता हुँ 
तेरी गली से गुजरते ही महक जाता हुँ 
फिर पूरा सफर खोया रहता हुँ 
सोचता तुझको ही ऐसा होता 
वैसा होता.. कैसा कैसा होता 
मंज़िल तक पहुंच जाता हुँ 
तुझे ऐसा कुछ नहीं होता न 
या फिर बदल गए हो तुम 
आजकल निकलते नहीं घर से
मै हर उम्मीद से ठहर गुजर जाता हुँ 
जो सच बदल गयी तो 
यक़ीनन मै सम्हल जाऊंगा 
जो पल गुजरा उसे सहेज 
आगे निकल जाऊंगा 
सोचूंगा जो मिला वो कम तो नहीं 
वरना कहा मिलता है कोई 
चंद दिन ही सही इतने प्यार से

©ranjit Kumar rathour चंद दिन प्यार से