जी करता है तेरे मद भरे नैनो में डूब के मदहोश हो जाऊं भूल के सारी दुनियां को अपना होश खो जाऊं बखान क्या करूं तेरी सुन्दरता का, है नहीं कोई फूल ऐसी कोमलता का इठलाती बल खाती जुल्फों की ये अदाएं कोई कैसे न इनके भंवर में बह जाए और लब जैसे मद के प्याले छलकाए सादगी ऐसी की चांद भी शरमाए करूं क्या तारीफ तेरी ऐसे अल्फ़ाज़ नहीं जो थी बात जेहन में मेरे अनकहे अल्फाजों में है कही 💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞 #ek_panchi_diwana_sa ©azad satyam जी करता है तेरे मद भरे नैनो में डूब के मदहोश हो जाऊं भूल के सारी दुनियां को अपना होश खो जाऊं बखान क्या करूं तेरी सुन्दरता का, है नहीं कोई फूल ऐसी कोमलता का इठलाती बल खाती जुल्फों की ये अदाएं कोई कैसे न इनके भंवर में बह जाए और लब जैसे मद के प्याले छलकाए