कुछ उनके लिए...⊙ कमाल की बात है ना… आज जब मैं जब… तुम्हारे पास आने को हूँ तो… तो ये सब दूर कहीं… हवाई अड्डे पे बैठकर… ये सोच रहा हूँ कि… तुम जहाँ आज हो… जहाँ आज हो… ये सब #बेहतरीन_तरीक़े से… हो सकता तब जब… तुम मेरे पास होती… यक़ीं मानों मेरा… काश तुम उस रोज़… समझ पाती कि… तुम्हारे पास… सम्भावनाएँ तो बहुत थीं… लेकिन विकल्प बहुत कम… तुमने ये सब… जानते हुए भी… मुझको #छोड़ना_बेहतर_समझा ॥ #बिछड़न ©purvarth #बिछड़न