Nojoto: Largest Storytelling Platform

बेटी सिर्फ जिस्म,सकल से खूबसूरत नहीं होती इसलिए

बेटी   सिर्फ जिस्म,सकल से खूबसूरत नहीं होती 
इसलिए प्यारी होती क्योंकि 
काली ऊंगली कुछ हो जाय तो पूरा घर 
उठा लेती है
एक टाइम आता जब उन्हें हर महीने उन्हें दर्द से गुजरना पड़ता है,
किसी को खबर तक नहीं होने देती है।
 
भाई मर दे तो रो रो कर घर 
सर पर उठा लेती है ,
अपने अस्तित्व से एक नया जन्म देते वक्त
अपने सारे दर्द भुला देते है ।

कोई कुछ बोल दे तो मुंह फूला कर बैठ जाती है 
ससुराल में हर किसी का सुन कर भी उफ्फ तक नहीं करती है । #recpect #Women 

#बेटी
बेटी   सिर्फ जिस्म,सकल से खूबसूरत नहीं होती 
इसलिए प्यारी होती क्योंकि 
काली ऊंगली कुछ हो जाय तो पूरा घर 
उठा लेती है
एक टाइम आता जब उन्हें हर महीने उन्हें दर्द से गुजरना पड़ता है,
किसी को खबर तक नहीं होने देती है।
 
भाई मर दे तो रो रो कर घर 
सर पर उठा लेती है ,
अपने अस्तित्व से एक नया जन्म देते वक्त
अपने सारे दर्द भुला देते है ।

कोई कुछ बोल दे तो मुंह फूला कर बैठ जाती है 
ससुराल में हर किसी का सुन कर भी उफ्फ तक नहीं करती है । #recpect #Women 

#बेटी