Nojoto: Largest Storytelling Platform

#शिक्षक_से_शिकायत शिकायत है मुझे शिक्षक से क्योंक

#शिक्षक_से_शिकायत

शिकायत है मुझे शिक्षक से क्योंकि
कुछ नहीं बदला है काफी वर्षों बाद भी
वही पढ़ाया जा रहा है मेरे बेटे को
जो पढ़ाया गया था कभी मुझे भी स्कूल में 
उसे भी सिखाया जा रहा है
डॉक्टर , इंजीनियर , पुलिस अधिकारी बनना 
प्रतिस्पर्धा में निकलना एक दूसरे से आगे 
अंकों में होड़ लगाना 
ये सब जीवन में बहुत जरूरी हैं
जो कभी मुझे भी सिखाया गया था 

मगर नहीं सिखाया जाता इतने वर्षों बाद भी 
प्रकृति से प्यार करना, हँसी को बनाए रखना,
सपनों के पीछे चलना,
चाँद में शीतलता होती है , 
पक्षियों के कलरव में होता है संगीत
आंसुओं का दर्द समझना 
पानी में होती है मिठास और
मिट्टी में खुशबू,
दोस्तों के साथ मस्ती ,स्वभाव में बचपना
ये सब भी उतने ही जरूरी हैं जीवन में 
जितनी जरूरी हैं किताबें
🖋️🖋️🖋️...राज #Shayar #poem
#शिक्षक_से_शिकायत

शिकायत है मुझे शिक्षक से क्योंकि
कुछ नहीं बदला है काफी वर्षों बाद भी
वही पढ़ाया जा रहा है मेरे बेटे को
जो पढ़ाया गया था कभी मुझे भी स्कूल में 
उसे भी सिखाया जा रहा है
डॉक्टर , इंजीनियर , पुलिस अधिकारी बनना 
प्रतिस्पर्धा में निकलना एक दूसरे से आगे 
अंकों में होड़ लगाना 
ये सब जीवन में बहुत जरूरी हैं
जो कभी मुझे भी सिखाया गया था 

मगर नहीं सिखाया जाता इतने वर्षों बाद भी 
प्रकृति से प्यार करना, हँसी को बनाए रखना,
सपनों के पीछे चलना,
चाँद में शीतलता होती है , 
पक्षियों के कलरव में होता है संगीत
आंसुओं का दर्द समझना 
पानी में होती है मिठास और
मिट्टी में खुशबू,
दोस्तों के साथ मस्ती ,स्वभाव में बचपना
ये सब भी उतने ही जरूरी हैं जीवन में 
जितनी जरूरी हैं किताबें
🖋️🖋️🖋️...राज #Shayar #poem