Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब तुम्हे तुम्हारी आँखों मे कोई और दिख जाए जब तुम्

जब तुम्हे तुम्हारी आँखों मे कोई और दिख जाए
जब तुम्हारी आंखे किसी और को देख कर झुक जाए
जब चाँद को देखने की ज़िद पाल रखी हो आंखों ने
समझ जाना तुम 
तुम्हारी आँखे इश्क़ में हैं और तुम भी
जब बादल पे लिखा 
तुम्हे उसका नाम दिख जाए
जब एहसासों के धागे से बंधे मोती तुम्हे 
और भी खूबसूरत बनाने चले
जब सांझ ढले और
तुम दर्पण में खुद को निहारने लगो
रात गहरी होती रहे
पर आँखों मे  नींद ना बसे
समझ जाना तुम ,तुम्हारी आंखे इश्क़ में हैं ,और तुम भी
जब उसके भेजे सूखे गुलाब के फूल
फिर से तुम्हे रिझाने लगे
जब  उसके भेजे पुराने मैसेज
तुम्हे पढ़ने का मन करें
समझ जाना तुम ,तुम्हारी आंखे इश्क़ में हैं,और तुम भी





 #gif तुम्हारी आँखे इश्क़ में हैं
जब तुम्हे तुम्हारी आँखों मे कोई और दिख जाए
जब तुम्हारी आंखे किसी और को देख कर झुक जाए
जब चाँद को देखने की ज़िद पाल रखी हो आंखों ने
समझ जाना तुम 
तुम्हारी आँखे इश्क़ में हैं और तुम भी
जब बादल पे लिखा 
तुम्हे उसका नाम दिख जाए
जब एहसासों के धागे से बंधे मोती तुम्हे 
और भी खूबसूरत बनाने चले
जब सांझ ढले और
तुम दर्पण में खुद को निहारने लगो
रात गहरी होती रहे
पर आँखों मे  नींद ना बसे
समझ जाना तुम ,तुम्हारी आंखे इश्क़ में हैं ,और तुम भी
जब उसके भेजे सूखे गुलाब के फूल
फिर से तुम्हे रिझाने लगे
जब  उसके भेजे पुराने मैसेज
तुम्हे पढ़ने का मन करें
समझ जाना तुम ,तुम्हारी आंखे इश्क़ में हैं,और तुम भी





 #gif तुम्हारी आँखे इश्क़ में हैं