Nojoto: Largest Storytelling Platform

हो अमरदीप तुम ########## हो अमरदीप तुम , कमल दिए ब

हो अमरदीप तुम
##########
हो अमरदीप तुम , कमल दिए बढ़े चलो ।।
सुबह चलो , शाम चलो , घर घर कमल लिए चलो ।
जाती है , ना पाती है , हम सब एक साथी हैं ।
हम भी हैं , तुम भी हो , हम सब देश के बाती हैं।।
हैं राष्ट्रभक्त हम , देश के हम लाठी हैं ।
खिल रहा है , मुस्कुरा रहा है , देश आज ।
देश बढ़ रहा है , मीट रहा है क्लेश आज ।
हम राष्ट्र भक्त हैं , राष्ट्र के लिए लड़े चलो ।
हो अमरदीप तुम , कमल लिए बढ़े चलो ।
हम सैनिक हैं आपके , एक नहीं कई हांथ है ।
खून गर्व करो , जुबान नरम करो , हम साथ साथ हैं ।
दिन है या रात है , मातृभूमि की बात है ।
नहीं कोई दुरियां , नहीं तकरार है ।
अपने मातृभूमि को , नमन तुम किए चलो ।
देश के संविधान का , अमल तुम किए चलो ।
हो अमरदीप तुम , कमल लिए बढ़े चलो ।।
####################
प्रमोद मालाकार

©pramod malakar #हो अमरदीप तुम ।
हो अमरदीप तुम
##########
हो अमरदीप तुम , कमल दिए बढ़े चलो ।।
सुबह चलो , शाम चलो , घर घर कमल लिए चलो ।
जाती है , ना पाती है , हम सब एक साथी हैं ।
हम भी हैं , तुम भी हो , हम सब देश के बाती हैं।।
हैं राष्ट्रभक्त हम , देश के हम लाठी हैं ।
खिल रहा है , मुस्कुरा रहा है , देश आज ।
देश बढ़ रहा है , मीट रहा है क्लेश आज ।
हम राष्ट्र भक्त हैं , राष्ट्र के लिए लड़े चलो ।
हो अमरदीप तुम , कमल लिए बढ़े चलो ।
हम सैनिक हैं आपके , एक नहीं कई हांथ है ।
खून गर्व करो , जुबान नरम करो , हम साथ साथ हैं ।
दिन है या रात है , मातृभूमि की बात है ।
नहीं कोई दुरियां , नहीं तकरार है ।
अपने मातृभूमि को , नमन तुम किए चलो ।
देश के संविधान का , अमल तुम किए चलो ।
हो अमरदीप तुम , कमल लिए बढ़े चलो ।।
####################
प्रमोद मालाकार

©pramod malakar #हो अमरदीप तुम ।