Nojoto: Largest Storytelling Platform

"कल उतरी गंगा घाट पर तो जाना असीम शांति मिलेगी यह

"कल उतरी गंगा घाट पर तो जाना 
असीम शांति मिलेगी यहीं आत्मा ने माना" 
जलते हुये शरीर बहती हुई लाशें बोलीं 
जियो चाहे जीवन राजा या रंक का पर,है यहीं आना 
यूँ ही कट जायेगा एक दिन,धीरे धीरे सबका सफर 
अनगिनत पीड़ाएँ और खट्टी मीठी यादों का भंवर 
पीछे छूट जायेगा बस तुम्हारे अच्छे बुरे कर्मों का असर 
मिटेगा भेद यहीं अमीरी गरीबी का,ऐसे ही होगा ताउम्र बसर 
कि जी लो हर पल को जी भर के 
कि न छूट जाये कहीं कोई भी कसर......!!!!! 

                     "सारिका जोशी नौटियाल"

©Sarika Joshi Nautiyal
  #life कल उतरी गंगा घाट पर तो जाना🙂
#जीवनसत्य #Hindi #विचारमंथन #Sarikapoetries #Sarika_Joshi_Nautiyal #Poet #poetrylovers

life कल उतरी गंगा घाट पर तो जाना🙂 #जीवनसत्य #Hindi #विचारमंथन #Sarikapoetries #Sarika_Joshi_Nautiyal #Poet #poetrylovers

47 Views