Nojoto: Largest Storytelling Platform

White आओ सब मिलकर मतदान करें, लोकतंत्र को और अधिक

White आओ सब मिलकर मतदान करें,
लोकतंत्र को और अधिक मजबूत करें।
सही सरकार का चुनाव करें,
लड़ाई झगड़े से दूर रहें।
सबकी भावनाओं की कद्र करें,
एक दूसरे को दबाने की न कोशिश करें।
धर्म जाति में न बांटने की कोशिश करें।
मन में मंथन और विचार करें,
अपने भारत देश के लिए वोट करें।
झूठे और मक्कार लोगों से दूर रहें,
सब भारतवासी खुशहाल और आबाद रहें।
अपने विवेक का सही इस्तेमाल करें,
भाईचारा सब कायम करें।
जो सबके साथ न्याय करे,
जो महिलाओं का सम्मान करे।
गरीबों का उद्धार करे,
संविधान के अनुसार अपना काम करें।

©Shishpal Chauhan
  #मतदान_अवश्य_करें २०२४