- सरसी छंद - (अंतिम छंद क्र.10 "सार छंद") ( 21मई को अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस पर रचित ) ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••• 1- चाय बढ़ाती भाईचारा, और परस्पर प्यार।। इसीलिए तो आज मनाता, 'चाय दिवस' संसार।। सब पेयों में प्रथम पेय है, सस्ती सुंदर चाय। पियो पिलाओ मौज मनाओ,जन-जन की यह राय।। 2- माना गया चाय को भी अब, एक फंक्शनल फूड। बनवा देती चाय शीघ्र ही, किसी काम का मूड।। मोटापा कम करने में भी, गुणकारी है चाय। और शक्तिवर्धक भी है यह, वैद्यों की यह राय।। 3- सबसे अच्छी मानी जाती, अदरक वाली चाय। किंतु वही अच्छी होती जो, सही समय मिल जाय।। हुए चाय पर भी हैं अब तक, तरह-तरह के शोध। जो कहते हैं चाय पियो तुम, जब भी आए क्रोध।। 4- पालो एक चाय की खातिर, भैंस बकरिया गाय। घर के शुद्ध दूध की दिनभर, पियो बनाकर चाय।। वैद्य हकीमों की हो कुछ भी, इस बारे में राय। मगर निरंतर पीते रहना, सुबह-शाम की चाय।। 5- चाय उपजती बागानों में, किंतु कई हैं ब्रांड। कलियुग में है हुआ चायमय,आज अखिल ब्रह्मांड।। फीकी मीठी काली हर्बल, कैसी भी हो चाय। कोई भी इसको पी सकता, कितनी भी हो आय।। 6- घटी कार्यक्षमता की करती, चाय शीघ्र क्षतिपूर्ति। सुस्त और अलसाए तन में, ला देती है स्फूर्ति।। सुबह-शाम तो दो-दो पीना, एक आफ्टर नून। और एक अंतिम पीना जब, दिखे रात में मून।। 7- कभी किसी ऑफिस में कोई, अटका हो जब काम। और घूस देने खीसे में, बचे न हों जब दाम।। तब अपनाएँ सहज सरल सा, सुंदर एक उपाय। ऑफिस जाकर बाबू जी को, एक पिला दें चाय।। 8- चाय पिलाने पीने पर तो, कहीं नहीं प्रतिबंध। बड़े बड़ों से यह बनवाती, पलभर में संबंध।। चाय पिलाते ही ऑफिस का, हो जाएगा काम। फिर घर आकर कड़क चाय पी,खूब करें आराम।। 9- चाय पार्टी खुद रख लें या, जाकर करें अटेंड। चाय पिलाकर जिसका चाहें, खूब बजाएँ बेंड।। चाय लाभकारी होती है, कितना करूँ बखान। चाय बना देती है मित्रो, मंत्री यहाँ प्रधान।। 10- चाय पिलाने पीने वाले, करते खूब तरक्की। चाय न पीने वाले होते, बहुत बड़े हैं झक्की।। रचना में यदि कमियाँ हों तो, उन्हें कीजिए नक्की। और अगर तारीफ़ करें तो, चाय आपकी पक्की।। #हरिओम श्रीवास्तव#v ©Hariom Shrivastava #Moon