यूँ तो संघर्ष अप्रिय लगते हैं पर मुझे बेहद प्रिय

यूँ तो संघर्ष अप्रिय लगते हैं 
पर मुझे बेहद प्रिय है संघर्ष करना 
तुम्हें मुस्कुराते हुए देखने के लिए।

सैकड़ों की भीड़ में 
मैं तुम्हें खोज लेता हूँ 
इधर-उधर निगाहों के संघर्ष से।

ठहठहाकों के बीच तुम्हारी मुस्कान 
माधुर्य और यौवन से परिपूर्ण 
सुकूँ देती है मेरे संघर्ष को।

©शुभम द्विवेदी संघर्ष
यूँ तो संघर्ष अप्रिय लगते हैं 
पर मुझे बेहद प्रिय है संघर्ष करना 
तुम्हें मुस्कुराते हुए देखने के लिए।

सैकड़ों की भीड़ में 
मैं तुम्हें खोज लेता हूँ 
इधर-उधर निगाहों के संघर्ष से।

ठहठहाकों के बीच तुम्हारी मुस्कान 
माधुर्य और यौवन से परिपूर्ण 
सुकूँ देती है मेरे संघर्ष को।

©शुभम द्विवेदी संघर्ष
मेरे संघर्ष की कहानी ये जिंदगी एक संघर्ष है,
जीना है तो संघर्ष करना ही पड़ेगा।
जो डर गए अगर तुम,
समय से पहले फिर मरना पड़ेगा।
हार जीत लगी है रहती,
सामना मुश्किलों का करना पड़ेगा।
जीवन नसीबों से पाया है,
हिम्मत करके इसे जीना ही पड़ेगा।
संघर्ष सब करते हैं यहाँ,
तुझको भी,मुझको भी करना पड़ेगा।
वक्त से जीता है कौन यहाँ,
मगर जीने के लिए लड़ना ही पड़ेगा। मुश्किल संघर्ष
#Struggle #संघर्ष #Sangharsh
मेरे संघर्ष की कहानी ये जिंदगी एक संघर्ष है,
जीना है तो संघर्ष करना ही पड़ेगा।
जो डर गए अगर तुम,
समय से पहले फिर मरना पड़ेगा।
हार जीत लगी है रहती,
सामना मुश्किलों का करना पड़ेगा।
जीवन नसीबों से पाया है,
हिम्मत करके इसे जीना ही पड़ेगा।
संघर्ष सब करते हैं यहाँ,
तुझको भी,मुझको भी करना पड़ेगा।
वक्त से जीता है कौन यहाँ,
मगर जीने के लिए लड़ना ही पड़ेगा। मुश्किल संघर्ष
#Struggle #संघर्ष #Sangharsh
diwang9628863327834

Diwan G

Bronze Star
New Creator
जहां संघर्स नहीं वही जींदेगी जिंदेगी नहीं ।
बिना संघर्ष की जींदेगी 
फीका हुआ मूरत की पत्थर है।
जहां तकलीफ बहुत मिलता है ,
अच्छे दिल का वो सूरत नहीं।

©Sri batsa Meher
  संघर्ष
play

संघर्ष #शायरी

151 Views

जो मुस्कुरा रहा है उसको दर्द ने पाला होगा जो चल रहा है उसको पांव में छाला होगा बिना संघर्ष के इंसान चमक नहीं सकता यारों जो जलेगा उसी दिए में तो उजाला होगा

©jamsed
  संघर्ष
play
jamsed4484278942480

jamsed

New Creator

संघर्ष #ज़िन्दगी

193 Views