Nojoto: Largest Storytelling Platform

आधा आधा बांट लेंगे मिलकर एक दूसरे की खुशी..... आधा

आधा आधा बांट लेंगे
मिलकर एक दूसरे की खुशी.....
आधा लूंगा मै ,
आधे लेना तुम
मिलकर छांट लेंगे दोनों
अपने - अपने  हिस्से की हंसी....

मेरी शरारतों में ,
 तुम भी साथ देना।
गिर पड़े जो दोनों 
मै भी हाथ दूंगा 
तुम भी हाथ देना
हंस दिया जो मैंने ,
तुम भी खिलखिला कर हंसना....

कभी रोना जो आए 
तो मुझे याद करना 
 मेरे हिस्से की लेना तुम मुस्कुराहट
आंसू जो आए
 उसे मेरे नाम करना......
न छोड़ूंगा मै साथ  
न तुम साथ मेरा छडना

_ Rinki




  
                










 #आओमिलकर #यकदीदी #यकबाबा #यकबेस्टहिंदीकोट्स
आधा आधा बांट लेंगे
मिलकर एक दूसरे की खुशी.....
आधा लूंगा मै ,
आधे लेना तुम
मिलकर छांट लेंगे दोनों
अपने - अपने  हिस्से की हंसी....

मेरी शरारतों में ,
 तुम भी साथ देना।
गिर पड़े जो दोनों 
मै भी हाथ दूंगा 
तुम भी हाथ देना
हंस दिया जो मैंने ,
तुम भी खिलखिला कर हंसना....

कभी रोना जो आए 
तो मुझे याद करना 
 मेरे हिस्से की लेना तुम मुस्कुराहट
आंसू जो आए
 उसे मेरे नाम करना......
न छोड़ूंगा मै साथ  
न तुम साथ मेरा छडना

_ Rinki




  
                










 #आओमिलकर #यकदीदी #यकबाबा #यकबेस्टहिंदीकोट्स