Nojoto: Largest Storytelling Platform

#यातायात_संकुचन दिखावे की भीड़ बढ़ी आंगन घर के छोटे

#यातायात_संकुचन
दिखावे की भीड़ बढ़ी
आंगन घर के छोटे हुए
पक्की जब सड़कें बनी
सोच सभी के कच्चे हुए
साधनों की कतारें फैलीं
यातायात संकुचित हुए
लाल हरे व पीले रंगों की
प्राथमिकता बढ़ाते हुए
जिंदगी की यातायात को
चौरहे पर टांग दिया
वर्गीकरण समाज का
इन बत्तियों में बांध दिया।
जो लहू जला कर भी खुश रहे
उन्हें लाल रंग है भाता
जो मध्यम वर्ग से आतें हैं
उन्हें पीला रंग है ललचाता
लाल से जरा आगे खड़ें हैं
हरे तक पहुचने की होड़ लिए
जो सदाबहार से हैं यहां
उनकी रफ्तार को
कोई रुकावट रोक न पता।
©अलका मिश्रा

©alka mishra
  #trafficcongestion