तितली रानी तितली रानी कितने सुंदर पँख तुम्हारे मेरे पास तुम आ जाओ छू कर देखूँ पँख तुम्हारे इधर उधर तुम उड़ती जाती मेरे पास नहीं तुम हो आती पुष्पों पर ही तुम मंडराती पुष्पों को भी तुम हो भाती पकड़ना चाहे कोई तुमको तो तुम झट से उड़ जाती हाथ किसी के लग जाओ तो कोमलता का एहसास दिलाती कितने सुंदर रंग दिए हैं प्रभु ने तुम्हारे पँखों को फिर भी तुमको गुमान नहीं है इसलिए इतनी प्यारी हो ................................................. देवेश दीक्षित 7982437710 ©Devesh Dixit #तितली_रानी #nojotohindi #