Nojoto: Largest Storytelling Platform

महापुरुष वैसे तो कोई भी गद्दियों से महापुरुष नह

महापुरुष 
वैसे तो कोई भी गद्दियों से 
 महापुरुष नहीं बनता ,
  महापुरुष से गद्दियां बनती है।
 इस संसार रूपी समुद्र में डुबकी लगाना तो सब चाहते हैं
अपने को डुबते हुएं देखकर तुरंत ऊपर आ जाते हैं।
 गहराई के अनमोल रत्नो के भण्डार को 
सब ग्रहण करना चाहते है।
 फिर भी अनमोल रत्न उन्हें नहीं मिल पाते हैं।
 जो संसार रूपी समुद्र की गहराई तक जाता है।
 वहीं अनमोल रत्नों को खोजकर लाता है।
संसार के जाने के बाद ।
वहीं इतिहास में महापुरुष से जाना जाता है।
  अपने जीवन काल में
वह मुर्ख/पागल से भी जाना जाता हैं।
यह भी हमें मालूम होना चाहिए।
 उनके पिछले कर्म के इतिहास से। 
 बाद में भविष्य ही उनके रत्न खोजकर लाने के ।
 इतिहास के कर्म की परिभाषा बदल देता हैं ।
उस काल व वर्तमान के इतिहास में उसी
कर्म से महापुरुष के रूप में ।
अब हम उन्हें पहचान रहें है।
All right reserved Grhc tech tricks Not is copyright

©GRHC~TECH~TRICKS
  #grhctechtricks
#boat
#sattingbaba
#sanjana 
#Earth 
#Goals 
#Mahapurush 
#Ne